Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

लखीमपुर खीरी अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ ने लोकसभा अध्यक्ष के नाम एसडीएम गोला को सौंपा ज्ञापन

अतुल्य भारत चेतना

संवाददाता: विश्वजीत गगन मिश्रा

लखीमपुर खीरी

गोला गोकर्णनाथ। अखिल भारतीय अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ ट्रस्ट भारत की महिला जिलाध्यक्ष, लखीमपुर खीरी श्रीमती एच.डी. सिंह अर्कवंशी के नेतृत्व में अर्कवंशी समाज के लोगों ने उप जिलाधिकारी गोला के माध्यम से संसद के लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिरला के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोक महत्व के एक मुद्दे पर चर्चा करते हुए उत्तर प्रदेश के मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक रावत द्वारा संडीला संस्थापक, अर्कवंशी समाज के कुल गौरव महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी के इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई तथा अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें दूसरी जाति का बताया गया, जो कि अत्यंत निंदनीय है। इस बयान से पूरे अर्कवंशी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है और समाज में रोष व्याप्त है।

अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि सांसद द्वारा दिए गए अशोभनीय, अमर्यादित शब्दों, अर्कवंशी समाज के इतिहास से छेड़छाड़ तथा समाज को दूसरी जाति बताने संबंधी बयान को संसद की कार्यवाही से हटाया जाए।

इसके साथ ही श्रीमती एच.डी. सिंह अर्कवंशी ने माननीय लोकसभा अध्यक्ष से यह भी सुझाव दिया कि भविष्य में सदन में इस प्रकार के गैर-जिम्मेदाराना बयानों की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सख्त नियम बनाए जाएं, जिससे समाज में जातीय टकराव की स्थिति उत्पन्न न हो और आपसी प्रेम, सद्भाव, भाईचारा व सौहार्द बना रहे। उन्होंने कहा कि हम सभी भारतीय हैं और राष्ट्र सर्वोपरि है।

इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सविता सिंह अर्कवंशी, भावना अर्कवंशी, आरती अर्कवंशी, एडवोकेट आनंद सिंह अर्कवंशी, दीपक सिंह रघुनायक अर्कवंशी, बबलू सिंह अर्कवंशी, रिंकू अर्कवंशी, सुभाष कुमार अर्कवंशी, संजय अर्कवंशी, एडवोकेट सरवन सिंह अर्कवंशी, रमाशंकर अर्कवंशी, एडवोकेट मनोज सिंह, सत्यदेव कुमार सिंह अर्कवंशी, विपिन अर्कवंशी, शिवपाल सिंह, निर्मल सिंह अर्कवंशी, दिनेश सिंह, दीपक सिंह अर्कवंशी, भानू सिंह अर्कवंशी सहित बड़ी संख्या में अर्कवंशी समाज के लोग उपस्थित रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text