Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

*नववर्ष की पूर्व संध्या पर बिना पूर्व अनुमति आयोजन पाए जाने पर आयोजक एवं स्थल स्वामी के विरूद्ध प्रस्तावित की जाएगी कठोर दण्डात्मक कार्यवाही*

*नववर्ष की पूर्व संध्या पर बिना पूर्व अनुमति आयोजन पाए जाने पर आयोजक एवं स्थल स्वामी के विरूद्ध प्रस्तावित की जाएगी कठोर दण्डात्मक कार्यवाही*

*मनोरंजन कार्यक्रम के आयोजन के लिए समस्त अनापत्तियां, औपचारिक्ताऐं, प्रमाण-पत्र विभागीय ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन/समस्त अभिलेख अपलोड करते हुए हार्ड कापी कार्यालय में प्रस्तुत करते हुए अनुमति लेना आवश्यक*

संवाददाता आमिर मिर्ज़ा 

*प्रयागराज 24 दिसम्बर*

नववर्ष की पूर्व सन्ध्या पर किसी भी सार्वनजिक स्थल, होटल, कल्ब, आडिटोरियम, खेल/स्कूल-कालेज के मैदान आदि में संगीत, गीत नृत्य, डी0जे0 आदि किसी भी प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन हेतु उत्तर प्रदेश चलचित्र (विनियमन) (संशोधन) अधिनियम के अनुसार आयोजन से पूर्व नियमानुसार जिला मजिस्ट्रेट से पूर्व अनुमति प्राप्त किया जाना अनिवार्य है। उल्लेखनीय है कि उक्त संशोधन अधिनियम में प्रावधानित किया गया है कि ’’कोई मनोरंजन, जिस पर कर उदग्रहणीय हो, चाहे वह कर भुगतान करने के दायित्व से मुक्त हो या न हो, जिला मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना आयोजित नहीं किया जाएगा।’’ तथा बिना पूर्व अनुमति मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर उपरोक्त संशोधन अधिनियम की धारा-8(क) की उपधारा-1 के अन्तर्गत रू0 20,000.00 अर्थदण्ड अथवा छः माह की कैद या दोनों से दण्डित किया जा सकता है।

सहायक आयुक्त, राज्य कर/प्रभारी पूर्व मनोरंजन कर कार्य ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से समस्त सम्भावित होटल/गेस्ट हाउस/वैक्टि हाल/रेस्टोरेंट/गार्डेन/खेल व स्कूल-कालेज के मैदान के संचालकों/स्थल स्वामियांे को सूचित करते हुए निर्देशित किया जाता है कि नववर्ष की पूर्व सन्ध्या के अवसर पर संभावित कार्यक्रम की यथाविधि रूप से समस्त अनापत्तियां/औपचारिक्ताऐं/प्रमाण-पत्र सहित विभागीय ऑनलाइन पोर्टल पर http://up-gst.com/ entertainmenttax/ पर आवेदन/समस्त अभिलेख अपलोड करते हुए उक्त की हार्ड कापी कार्यालय सहायक आयुक्त, राज्य कर (पूर्व मनोरंजन कर कार्य), नई बिल्डिंग कमरा नं0 13, महात्मा गांधी पार्क के पास, ए0डी0एम0 नजूल कार्यालय के सामने, कलेक्ट्रेट, प्रयागराज में प्रस्तुत करते हुए अनुमति अवश्य प्राप्त करलें। अन्यथा अथवा बिना पूर्व अनुमति आयोजन पाए जाने पर आयोजक/स्थल स्वामी के विरूद्ध समस्त उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उपरोक्तानुसार कठोर दण्डात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जिसके लिए आयोजक/स्थल स्वामी उत्तरदायी होंगे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text