Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

प्रयागराज : जल जीवन मिशन के तहत फिकल स्लज प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम

प्रयागराज : जल जीवन मिशन के तहत फिकल स्लज प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम

संवाददाता आमिर मिर्ज़ा 

प्रयागराज: जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन हेतु फिकल स्लज एवं सेप्टेज प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत जलकल विभाग नगर निगम प्रयागराज एवं युवा सामाजिक सेवा संस्थान (एनजीओ) द्वारा मदर टेरेसा स्कूल एंड नर्सिंग कॉलेज धूमनगंज, प्रयागराज में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘मल असूर से पानी के बचाव तथा हर तीन साल में सेप्टिक टैंक जरूर साफ करवाओ’ जिसमें कॉलेज के नर्सिंग छात्र-छात्राओं को जलजनित बीमारियों से बचाव एवं स्वच्छता के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में छात्रों के बीच इंटरएक्टिव सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने स्वच्छता अभियान से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की तथा संकल्प लिया कि वे अपने आसपास स्वच्छता को बढ़ावा देंगे। विशेषज्ञों ने बताया कि नियमित सेप्टिक टैंक सफाई से जल प्रदूषण कम होता है तथा डायरिया, हैजा जैसी बीमारियों का खतरा घटता है।

उक्त अभियान में जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता श्री सौरभ सिंह ने तकनीकी जानकारियां साझा कीं, जबकि युवा सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव श्री आलोक शुक्ला ने सामुदायिक भागीदारी पर जोर दिया। कार्यक्रम में कॉलेज के निदेशक प्रखर श्रीवास्तव प्रिंसिपल प्रोफेसर विपिन सिंह तथा अध्यापकगण भी उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से इस पहल को सफल बनाने का आह्वान किया.

यह कार्यक्रम प्रयागराज में स्वच्छ भारत मिशन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे युवा पीढ़ी में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text