मोटरसाइकिल लूट की बारदात का हुआ खुलासा 3आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर 9783029649
इसे भी पढ़ें (Read Also): युनाईटेड हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडिया की जिला अध्यक्ष डॉ. मीरा पराडकर ने ठंड के मौसम में हृदय रोगियों को सावधानी बरतने का दिया सुझाव
डीग – डीग थाना कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल लूट की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई अपाची मोटरसाइकिल बरामद कर ली है तथा लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है। थानाधिकारी रामनरेश मीणा 21 दिसंबर को पीड़ित अजमद पुत्र आसू निवासी अकाता थाना कामां ने थाना कोतवाली डीग में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि उसका सीकरी में मोटरसाइकिल शोरूम है। वह और उसका चचेरा भाई आमिर 12 दिसंबर को भरतपुर स्थित एल.एस. मोटर्स प्रा. लि. से दो नई मोटरसाइकिल खरीदकर अपने शोरूम ले जा रहे थे। शाम करीब 5 बजे रेलवे फाटक डीग से आगे पहुंचने पर दो मोटरसाइकिलों पर सवार 4-5 अज्ञात युवकों ने रास्ता रोककर मारपीट की और एक अपाची मोटरसाइकिल तथा जेब में रखे 15 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। इस संबंध में थाने में मुकदमा संख्या 374/2025 धारा 307 बीएनएस के तहत दर्ज कर जांच शुरू की गई। अपराधियों की तलाश के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मोटरसाइकिल लूट के आरोपी बस स्टैंड डीग पर कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पुलिस को देखकर तीन युवक भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने गगन पुत्र जगदीश निवासी नगला लखमी (पान्होरी), जयभगवान पुत्र रज्जो निवासी पान्होरी और कान्हा पुत्र शंकर निवासी मवई, थाना जनूथर को मुकदमा संख्या 374/2025 में गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा एक विधि से संघर्षरत बालक को भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई अपाची मोटरसाइकिल बरामद कर ली है तथा वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

