बहराइच 22 दिसंबर, मनरेगा से पूज्य बापू महात्मा गांधी जी का नाम हटाए जाने की विरोध में आज कांग्रेस ने शहर के वेयरहाउस परिसर में स्थापित पूज्य बापू महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष चेतावनी प्रदर्शन कर शासन प्रशासन से मनरेगा योजना से महात्मा गांधी जी का नाम ना हटाए जाने की पुरजोर तरीके से मांग की। तथा चेतावनी दी कि यदि मनरेगा से महात्मा गांधी जी का नाम हटाया जाता है तो देश और समाज में व्यापक आंदोलन छिड़ जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी भाजपा शासन और प्रशासन की होगी। इस अवसर पर कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि यदि आज महात्मा गांधी जी जिंदा होते तो पुनः सविनय अवज्ञा आंदोलन असहयोग आंदोलन व करो मरो आंदोलन की शुरुआत हो जाती। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना बाधित होने की दशा में देश समाज के गरीब मजदूर तथा कमजोर वर्गों के साथ बहुत बड़ा अन्याय होगा ,उन्होंने कहा कि जिस तरह शोषित वंचित पीड़ित जनों के हित में शहीद भगत सिंह ने इंकलाब जिंदाबाद तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी ने वंदे मातरम, का उद्घोष किया था इस तरह हम कांग्रेस जनों को जनहित में जारी मनरेगा योजना से छेड़छाड़ करने वाले को सबक सिखाना होगा। इस अवसर पर दांडी यात्री इंद्र कुमार यादव ने कहा की गांधी तेरी सोच पे ,पहरा देंगे ठोक के ,उन्होंने कहा कि मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने जैसे भाजपा संघ के द्वारा गांधी जी के दूसरी हत्या करने के समान है, जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष विष्णु यादव ने कहा की जोर लगा ले अरे तो मोदी कितना जोर लगाएगा, इस जग में गांधी जी का परचम कभी ना झुकने पाएगा । कांग्रेस नेता शहरोज आलम ने मनरेगा को जनहित में बताते हुए इसे हर हाल में संचालित रहने हेतु सभी से सहयोग के अपील की ।शहर कांग्रेस से बादल के प्रभारी अभिषेक गुप्ता ने कहा कि गांधी जी हम शर्मिंदा हैं ,आपके कातिल जिंदा है, आज भी संघ और भाजपा गांधी नेहरू के विचारों और सिद्धांतों को मिटाने पर तुली हुई है ।जिसे हम सब हरगिज सफल न होने देंगे। कांग्रेस नेता रविंद्र स्वरूप ने कहा की आज मनरेगा से महात्मा गांधी जी का नाम हटाए जाने के विरोध में हम सब गांधी प्रतिमा के समक्ष शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ,किंतु यदि इस मांग के अनदेखी की गई तो आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर कांग्रेसी सड़कों पर उतरेंगे। संचालन पुअर हाउस के प्रधान मनीराम श्रीवास्तव ने किया ।उक्त अवसर पर गिरजा दत्त झा जगत राम चौहान ,सादात अहमद , मालती पासवान मोहम्मद इशारत खान,मुनऊं पासवान , राजित राम सोनकर हीरालाल राव स्वदेश कुमार सिंह, संतोष कुमार निर्मल सहित कई लोगों ने धरने को संबोधित किया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): माह के पहली तारीख को बन्दी रखने का, व्यापार मण्डल ने किया समर्थन

