नटवरलाल दंपति ने बहराइच के दर्जनों लोगों से की धोखाधड़ी
करोड़ों ठग कर नानपारा निवासी नटवरलाल जिले से भागा
इसे भी पढ़ें (Read Also): Hanumaan jayanti special; ऐतिहासिक नगरी रतनपुर का ‘गिरजा बंद हनुमान मंदिर’
जमीन दिलाने के नाम पर क्लीनिंग व्यवसायी से भी ठग लिये 14 लाख
सूरज कुमार तिवारी
संवाददाता बहराइच
बहराइच। कभी ज़मीन दिखा कर , कभी हसीन सपने दिखाकर, कभी अपनी मजबूरी बताकर, कभी लाखों का फायदा बताकर लगातार लोंगो को ठगने वाले के खिलाफ यूँ तो कोतवाली में बहुत शिकायतें पड़ी हैं, लेकिन करोड़ो की हेराफेरी करने वाले उस नटवरलाल के खिलाफ एक पीड़ित ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर अब उसे सलाखों के पीछे भेजने का इन्तेज़ाम कर दिया है।
नानपारा में एक क्लीनिंग प्रोडक्ट व्यापारी दंपती को जमीन दिलाने का झांसा देकर 14 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।नानपारा थाना क्षेत्र के ग्राम कग्गर निवासी रूबी पत्नी फहीम अहमद ने बताया कि उनके पति क्लीनिंग प्रोडक्ट का कारोबार करते हैं। इसी दौरान उनकी पहचान गुलालपुरवा निवासी मुजफ्फर खां पुत्र मोलहे से हुई। आरोप है कि मुजफ्फर ने व्हाट्सऐप संदेशों के जरिये जमीन में निवेश कर भारी मुनाफे का लालच दिया और विश्वास जीत लिया।मुजफ्फर ने पीड़िता को एक प्लाट दिखाया और दावा किया कि उसका एग्रीमेंट उसी के नाम पर है, जबकि जांच में वह भूमि किसी और की निकली। जमीन बेचने के नाम पर उसने पीड़िता से 8 लाख रुपये बैंक ट्रांसफर के जरिए और 6 लाख रुपये नकद वसूल लिए।पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने कई तिथियां तय कीं, लेकिन हर बार बैनामा कराने का बहाना बनाकर गायब हो गया। बार-बार तंग होकर जब रूबी ने अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपी दंपती टालमटोल करने लगे।आखिरकार परेशान होकर रूबी ने पुलिस से शिकायत की। इस पर नानपारा कोतवाली ने मुजफ्फर खां व उसकी पत्नी बुशरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। घटना से स्थानीय व्यवसायी वर्ग में आक्रोश है और व्यापारी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

