जिला उज्जैन मध्य प्रदेश
संवाददाता अमन गुर्जर उज्जैन
इसे भी पढ़ें (Read Also): Rupaidiha news; रुपईडीहा ए.जी.सी. स्कूल में पहलगाम हमले के मारे गए लोगो को दी श्रद्धांजलि
शहर में दो साल पहले शुरू किए प्री-पेड ऑटो बूथ अव्यवस्था का शिकार नजर आ रहे हैं। यह बूथ रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म -1 के सामने, माल गोदाम के पास और सांदीपनि आश्रम के सामने बनाए थे, लेकिन तीनों बूथ पर अधिकांश समय ताला लगा रहता हैं। प्री-पेड बूथों का उद्देश्य यात्रियों को तय किराए पर ऑटो सुविधा देना था, ताकि मनमाना किराया वसूली और विवाद से निजात मिल सके। मामले में यातायात डीएसपी विक्रम सिंह कानपुरिया ने कहा कि बूथ चालू हैं, संभव है संबंधित कर्मचारी किसी कारणवश आसपास गया हो।

