सरकार ने सीमांत क्षेत्र के विकास को दी प्राथमिकता : विधायक मेघवाल
सेड़वा उपखंड कार्यालय को नया फीडर सहित शिविर में 500 लाभार्थियों को दी मौके पर राहत ,विधायक बोले-‘सरकार ने विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी ‘
इसे भी पढ़ें (Read Also): श्री कन्हैया रामकृपाल पांडे उर्फ दाढ़ी बाबा शिक्षण संस्थान देवरिया द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव एवं स्वर्गीय रामकृपाल पांडे उर्फ दाढ़ी बाबा की 40 वीं पुण्यतिथि
सेड़वा, बाड़मेर (राजस्थान) 20 दिसंबर 2025
रिपोर्टर:- अमृतलाल परिहार हाथला
ग्राम सेवा फ़ॉलोअप शिविरों के तहत शनिवार को उपखण्ड मुख्यालय सेड़वा पर शिविर आयोजित हुआ । शिविर को संबोधित करते हुए विधायक चौहटन आदुराम मेघवाल ने कहा कि सरकार सीमांत क्षेत्र के विकास के लिए हर समय प्रतिबद्ध है । विगत दो वर्षों में सरकार ने विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी है । भाजपा जिला अध्यक्ष अनंतराम विश्नोई ने सरकार के दो वर्षों के कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नए गांव और पंचायत बनने से मूलभूत सुविधाओं के विकास का लाभ आम जनता को मिलेगा । उपखंड अधिकारी सेड़वा बद्रीनारायण विश्नोई ने शिविर में मौजूद 18 विभागों द्वारा मौके पर संपादित कार्यों के बारे में अवगत करवाया । उन्होंने उपखण्ड के सभी नागरिकों से इन शिविरों का लाभ लेने की अपील की। एसडीएम ने उपखंड क्षेत्र में सरकार के विकास रथ के भ्रमण कार्यक्रम के बारे में शिविर में मौजूद लोगों को जानकारी दी ।
उन्होंने कहा कि उपखण्ड क्षेत्र में सरकारी कार्यालयों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए नया विद्युत फीडर एक माह में बन जाएगा, जिससे सरकारी कार्यालयों और आस-पास के क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति रहेगी । शिविर में पशुपालन,चिकित्सा,ग्रामीण विकास, पंचायती राज, राजस्व, वन ,समाज कल्याण,जलदाय और बिजली विभाग के उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को लाभान्वित किया । समस्या समाधान शिविर में मौके पर 500 लोगों को राहत दी गई ।
।
इस अवसर पर तहसीलदार सेड़वा जोताराम मीना ,विकास अधिकारी पंचायत समिति सेड़वा मुकेश कुमार,सहायक विकास अधिकारी प्रहलादराम, बगतेश विश्नोई, किसान नेता पुरखाराम मांजू,निंबाराम प्रजापत,भगवानाराम, ओमाराम भील, पृथ्वीसिंह ,रामप्रताप विश्नोई,पटवारी मघाराम चौधरी ,भागीरथराम रोहिला सहित उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण ,कार्मिक और सैकड़ों ग्रामीण भी मौजूद रहे ।

