Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, मां-बेटी की मौत से मचा कोहराम

आजमगढ़ जनपद के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार दोपहर एक हृदयविदारक सड़क हादसा सामने आया। पवई थाना क्षेत्र के अहिलासपुर गांव निवासी 28 वर्षीय सोनी और उसकी ढाई वर्षीय बेटी सोनाक्षी की दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, सोनी अपने परिवार के साथ मां की तेरहवीं पूजा और दर्शन के लिए ऑटो से दुर्वासा धाम जा रही थी। जैसे ही ऑटो मुत्तकल्लीपुर गांव के पास पहुंचा, अचानक ऑटो का पिछला गेट खुल गया, जिससे बच्ची सोनाक्षी सड़क पर गिर गई। बेटी को बचाने के प्रयास में मां सोनी भी असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ी।

इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटी दोनों को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

हादसे के बाद ऑटो में सवार परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। घटना की खबर मिलते ही मायके और ससुराल पक्ष में मातम छा गया।

Author Photo

शत्रुघ्न देवपुरिया

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text