Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

सत्यापन के लिए नामित अधिकारियों के साथ डीएम अक्षय त्रिपाठी ने की बैठक

सत्यापन के लिए नामित अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक

सूरज कुमार तिवारी

संवाददाता बहराइच

बहराइच 19 दिसम्बर दिन शुक्रवार। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों जहां पर मृतक, डुप्लीकेट, शिफ्टेड व अनुपस्थित मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। ऐसे 03-03 बूथों के सत्यापन के लिए प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 12-12 जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया है। नामित किये गये अधिकारी सम्बन्धित बूथ लेबिल अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए मृतक, डुप्लीकेट, शिफ्टेड व अनुपस्थित मतदाताओं का सत्यापन करेंगे।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामित किये गये अधिकारियों के साथ गुरूवार को देरशाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने निर्देश दिया कि रैंडम आधार पर क्षेत्र में जाकर मृतक, डुप्लीकेट, शिफ्टेड व अनुपस्थित मतदाताओं के बारे में जानकारी करें इस कार्य में बूथ लेबिल एजेन्ट की भी मदद ली जाय। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 22 दिसम्बर तक क्षेत्र का भ्रमण कर जैसी भी स्थिति हो अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दें। डीएम ने कहा कि इस सारी कवायद के पीछे मंशा यही है कि जनपद की त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार हो। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

Author Photo

सूरज तिवारी

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text