Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र बहराइच की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ओटीडी सेल की समीक्षा बैठक

सीडीओ मुकेश चंद्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ओटीडी सेल की समीक्षा बैठक

सूरज कुमार तिवारी

संवाददाता बहराइच

बहराइच 19 दिसम्बर दिन शुक्रवार। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी मुकेष चन्द्र की अध्यक्षता में ओटीडी सेल की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सर्वप्रथम जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा ओटीडी सेल से सम्बन्धित जनपद के घरेलू उत्पाद अनुमान के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश की जी.डी.पी. को 01 ट्रिलियन डॉलर बनाने हेतु सभी सम्बन्धित क्षेत्र-प्राथमिक (फसलें, पशुधन, वानिकी, मत्स्य, जलीय कृषि एवं खनन, आदि), द्वितीयक (विनिर्माण, विद्युत, गैस एवं जल सम्पूर्ति व अन्य सेवायें, निर्माण), तृतीयक (व्यापार परिवहन, वित्तीय सेवाये, लोक प्रशासन, आदि) क्षेत्रों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि जनपद की कुल जिला घरेलू सकल उत्पाद वर्ष 2023-24 में रू. 26913 करोड़ है, जो कि प्रदेश में 32वें स्थान पर है। जनपद की प्रति व्यक्ति आय रू. 48264 है, जो कि उत्तर प्रदेश की औसत प्रति व्यक्ति आय रू0 93422 से अत्यधिक कम है। प्राथमिक, द्वितीयक, तृतीयक क्षेत्र में जनपद में लगातार वृद्धि हो रही है।

बैठक में कृषि विभाग से जुड़े इंडीकेटर्स की ऋणात्मक प्रगति पर निर्देश दिये गये कि अपने प्रगति की पुनः समीक्षा कर संषोधित प्रगति उपलब्ध करायी जाय। सीडीओ द्वारा अवगत कराया गया कि सहकारिता, उद्योग, विद्युत, सोलर ऊर्जा, मण्डी, पर्यटन एवं अन्य महत्वपूर्ण सम्बन्धित विभागों को कार्ययोजना बनाकर विकास करने के निर्देश दिये गये। जिससे कि जनपद का जिला सकल घरेलू उत्पाद बढ़ाया जा सके।

इस अवसर पर डीएफओ बहराइच राम सिंह यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी घासीराम, डीआईओएस सर्वदानन्द, डीडी एग्री विनय कुमार वर्मा, जीएसटी अधिकारी, एलडीएम जितेन्द्र मसंद, उपायुक्त उद्योग केशवराम वर्मा, ओटीडी सेल के जिला स्तरीय सदस्यों सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

Author Photo

सूरज तिवारी

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text