निराश्रित गोवंश का आतंक ,आये दिन हो रहे हैं हादसे, सबन्धित विभाग सोया
संवाददाता धुर्व अग्रवाल भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): आरडीडीए पर अवैध वसूली का आरोप, कलेक्ट्रेट में लोगों का हंगामा
भरतपुर – बयाना सब्जी मंडी में निराश्रित गोवंश का आतंक लगातार बना हुआ है। भारी संख्या में गोवंश झुंड के रूप में मंडी परिसर में घूमते रहते हैं और मौका मिलते ही दुकानों से सब्जियां उठाकर भाग जाते हैं। इस दौरान कई बार खरीदार और दुकानदार उनकी चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सब्जी मंडी में आए दिन गोवंश के कारण हादसे होते हैं, लेकिन संबंधित विभाग अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है। सब्जी खरीदने आए स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि मंडी में अधिकतर महिलाएं खरीदारी के लिए आती हैं, जो इन निराश्रित गोवंशों की वजह से चोटिल हो जाती हैं। वहीं सब्जी विक्रेताओ ने बताया कि ग्राहकों को सब्जी देने में व्यस्त रहने के दौरान गोवंश अचानक दुकानों पर हमला कर देते हैं और सब्जियां मुंह में भरकर भाग जाते हैं, जिससे ग्राहकों की सुरक्षा पर खतरा बना रहता है। उन्होंने बताया कि मंडी परिसर में सैकड़ों की संख्या में गोवंश मौजूद रहते हैं। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि नगरपालिका प्रशासन और उपखंड अधिकारी को कई बार लिखित व मौखिक शिकायत देने के बावजूद अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। लोगों ने प्रशासन से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग की है।

