Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

धार जिले के ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्तियों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल

अतुल्य भारत चेतना

जिला ब्यूरो विजय द्विवेदी

धार -मध्य प्रदेश ,

गंधवानी व जीराबाद ब्लॉक अध्यक्षों की अगवानी भव्य जुलूस के रूप में की गई

कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को दी बधाई

बदनावर – मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरिश चौधरी , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतु पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार धार जिला कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी ने धार जिले के ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति की है जिसमे सरदारपुर ब्लाक अध्यक्ष रतनलाल पडियार, अमझेरा ब्लाक अध्यक्ष भेरूसिंह बडगोता, दसई ब्लाक अध्यक्ष रविन्द्र पाटीदार, गंधवानी ब्लाक अध्यक्ष रायसिंह डावर, बाग ब्लाक अध्यक्ष अमरसिंह मेकसिंह निंगवाल, टाण्डा ब्लाक अध्यक्ष पवन सिंह चौहान, जीराबाद (उपब्लाक) अध्यक्ष भागीरथ डावर, कुक्षी ब्लाक अध्यक्ष हिरालाल निगवाल, डही ब्लाक अध्यक्ष रेवसिंह चौगड, निसरपुर ब्लाक अध्यक्ष खेमेन्द्रसिंह, धरमपुरी ब्लाक अध्यक्ष देवेन्द्र पाटीदार, धामनोद ब्लाक अध्यक्ष पवन जयसवाल, नालछा ब्लाक अध्यक्ष कपिल वर्मा, बदनावर ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष निरंजनसिंह पंवार, कानवन उपब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह गोयल, सादलपुर उपब्लाक अध्यक्ष कपिल बामेडी ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किये गये। धार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी ने नवनियुक्त समस्त ब्लॉक अध्यक्षों को शुभकामना प्रेषित करते हुए हरीश चौधरी ,जीतू पटवारी व उमंग सीघार का आभार व्यक्त किया।

राय सिंग डावर व भगीरथ डावर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त कार्यकर्ताओं ने स्वागत रैली गंधवानी में निकाली–

प्रदेश कांग्रेस व जिला काग्रेस द्वारा नए ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई जिसमे गंधवानी विधान सभा के ब्लॉक गंधवानी में राय सिंग डावर व जीराबाद ब्लॉक अध्यक्ष भागीरथ डावर के नाम की घोषणा हुई जिसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गई ग्राम कोसदाना के हनुमान मंदिर से गंधवानी नगर प्रमुख मार्ग बस स्टैंड से होकर उमंग सिंघार के कार्यालय तक स्वागत रेली निकाली गई । नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों का जगह जगह पर साफा बाँधकर पुष्प हारो से स्वागत किया गया इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री स्वतंत्र जोशी ने भी नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष का स्वागत किया । साथ ही कहा कि प्रदेश कग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पूरे धार जिले के ऊर्जावान और सक्रिय कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी है जिसे नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष पुरी ज़िम्मेदारी के साथ पार्टी हित में कार्य करेंगे और पार्टी को मज़बूत करेंगे।

नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष रायसेन डावर एवं जीराबाद अप ब्लॉक अध्यक्ष भागीरथ डावर् का गंधवानी में जुलूस के नगर भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। जानकारी कांग्रेस कमेटी जिला प्रवक्ता महेश पाटीदार ने दी।

Author Photo

विजय द्विवेदी

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text