अतुल्य भारत चेतना संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर, 17 दिसम्बर 2025 // छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडने एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर आयोजन किया जाना किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला स्तरीय युवा उत्सव उपरांत *दिनांक 23 एवं 25 दिसंबर, 2025 तक बिलासपुर में राज्य स्तरीय युवा उत्सव आयोजित किया जावेगी।* जिसमें जिले के चयनित प्रतिभागी विभिन्न विधाओं में अपना सहभागिता प्रदान करेंगे।
इसे भी पढ़ें (Read Also): राजस्थान प्रदेश के भरतपुर जिले में बना भव्य लवकुश भगवान मन्दिर
जिला नारायणपुर में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन दिनांक 09 दिसंबर, 2025 को शास. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नारायणपुर में आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विधाओं के सांस्कृतिक, कलात्मक तथा बौद्धिक प्रतियोगिताएं आयु वर्ग 15 से 29 वर्ष तक (प्रतिभागियों का) 18 से 40 वर्ष तक (संगतकार) सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में माननीय अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद्, नारायणपुर, श्री कमलापति मिश्रा, पार्षद, नगरपालिका परिषद्, उपस्थिति रहें। इसके साथ ही श्री सुदीप झा, अध्यक्ष, शाला प्रबंधन समिति बालक उ.मा.वि. नारायणपुर, जिले के अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षक, गणमान्य नागरिक, स्कूल/कॉलेजों के छात्र-छात्राओं में उक्त आयोजन में सहभागिता प्रदान किया।
लोकनृत्य प्रतियोगिता में शीतल एवं साथी ओरछा ने प्रथम स्थान एवं नागेश एवं साथी ओरछा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राउत नाचा में दुरपती यादव एवं साथी, बड़गांव ने प्रथम एवं मनीषा यादव एवं साथी, आतरगांव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में दीपक गुप्ता प्रथम, भीवेश देवांगन द्वितीय, हिमांशी तृतीय रहें। कहानी लेखन में तृप्ति साहू प्रथम, अंजली ध्रुव द्वितीय, गायत्री रात्रे तृतीय रहें। चित्रकला में सानू कर्मा प्रथम, काजल मण्डावी द्वितीय, सुजाता नेताम तृतीय रहें। कविता लेखन में डेविड नेताम प्रथम, अमित कुमार वड्डे, लेलशनि देवांगन तृतीय रहें। नवाचार में वेदप्रकाश चन्द्राकर एवं तरूण प्रधान, कृषि महाविद्यालय, केरलापाल प्रथम, कृतिका साहू एवं तमन्ना कोमरे, शास. स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय, नारायणपुर द्वितीय तथा डोमेन्द्र साहू एवं मेहुल पाण्डेय, शास.बालक उ.मा.वि. नारायणपुर तृतीय रहें। एकांकी नाटक में अमन राज एवं साथी कृषि महाविद्यालय केरलापाल विजेता रहें। पारंपरिक वेशभूषा में विनय चंदेल एवं कनेश्वरी प्रथम, गौरव ध्रुव एवं नुपूर बर्मन द्वितीय तथा शीतल एवं भारती तृतीय रहें। रॉकबैण्ड मेें सुखदेव सिंह एवं साथी विजेता रहे। समस्त विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी, प्रमाण प्रदान किया गया तथा पुरस्कार निर्धारित राशि संबंधित को बैंक खाते में अंतरित की जावेगी।
जिला स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले समस्त विजेता प्रतिभागीय दिनांक 23 से 25 दिसंबर, 2025 तक बिलासपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सहभागिता प्रदान करेंगे। इस हेतु जिले का दल दिनांक 22 दिसंबर, 2025 को क्रीड़ा परिसर मैदान, नारायणपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगी।

