थाना कौंधियारा पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाइकिल बरामद:
रिपोर्ट आमिर मिर्ज़ा
इसे भी पढ़ें (Read Also): फर्ज़ी मुकदमों से परेशान डॉक्टर ने एस एस पी ऑफिस में पिया कीटनाशक
पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेंद्र कुमार एवं ऑफर पुलिस आयुक्त प्रयागराज कानून व्यवस्था डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस सिपाही यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव के कड़े निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त कौधियारा के में थानाध्यक्ष कुलदीप शर्मा के कुशल नेतृत्व मेंथाना कौंधियारा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 274/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस में प्रकाश में आये अभियुक्त विकास कुमार पुत्र अजय आदिवासी निवासी ग्राम बड्डिहा थाना खीरी प्रयागराज आज दिनांक-16.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर एकौनी तिराहा थाना क्षेत्र कौंधियारा से गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी का एक अदद मोटरसाइकिल नं0 UP70HJ6248 बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 16.12.2025 को थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा श्री कृष्णानन्द शुक्ला पुत्र विद्यानाथ शुक्ला ग्राम- कौंधियारा थाना कौंधियारा जनपद प्रयागराज की तहरीरी सूचना बाबत अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोटरसाइकिल नं0 UP70HJ6248 चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 274/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । उक्त अभियोग में आज दिनांक- 16.12.2025 को चोरी की मोटरसाइकिल की बरामदगी व संबंधित अभियुक्त विकास कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी।
*पूछताछ का विवरण –*
पूछताछ में अभियुक्त विकास कुमार उपरोक्त ने बताया कि मैं मोटरसाइकिल को चोरी करके अपने ससुराल ग्राम बच का पुरा एकौनी ले जा रहा था। इसे बेचकर जो पैसे मिलते उससे अपने शौक पूरा करता।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
विकास कुमार पुत्र अजय आदिवासी निवासी ग्राम बड्डिहा थाना खीरी प्रयागराज उम्र करीब 23 वर्ष ।
*सम्बन्धित अभियोग का विवरण*
मु0अ0सं0 274/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना कौंधियारा कमि0 प्रयागराज।
*बरामदगी का विवरण-*
चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल नं0 UP70HJ6248 बरामद ।
*गिरफ्तार /बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1.थानाध्यक्ष कुलदीप शर्मा थाना कौंधियारा कमिश्नरेट प्रयागराज
2.उ0नि0 अंकित तिवारी थाना कौंधियारा कमि0 प्रयागराज,
3.उ0नि0 नरेश कुमार थाना कौंधियारा कमि0 प्रयागराज,
4.का0 आशीष सिंह थाना कौंधियारा कमि0 प्रयागराज,

