Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

डीग जिला अस्पताल में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन ,विधायक ने किया फीता काटकर शुभारंभ

डीग जिला अस्पताल में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन ,विधायक ने किया फीता काटकर शुभारंभ

संवाददाता धुर्व अग्रवाल भरतपुर

डीग – राज्य सरकार की द्वितीय वर्षगांठ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर डीग जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने फीता काटकर किया। विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है, जिससे जरूरतमंदों को जीवनदान मिलता है। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की। जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित शिविरों में कुल 374 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। सीएचसी पहाड़ी में सर्वाधिक 129 यूनिट, एसडीएच कामां में 124 यूनिट, सीएचसी सीकरी में 54 यूनिट, ब्रज विश्वविद्यालय में 34 यूनिट, जिला अस्पताल डीग में 21 यूनिट तथा एसडीएच कुम्हेर में 12 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। शिविरों के साथ आरोग्य मेलों का भी आयोजन किया गया, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाइयां वितरित कीं। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. विजय सिंघल, पीएमओ डॉ. गजेंद्र पाल सिंह सहित चिकित्सा स्टाफ, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में युवा रक्तदाता मौजूद रहे।

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text