डॉ आई खान का पुत्र भी चल रही पिता के नक़्शे कदम पर,समाजसेवा में अग्रणी।
इसे भी पढ़ें (Read Also): Chhindwaranews; छिंदवाड़ा के श्री केसरी नंदन हनुमान मंदिर में हर मंगलवार होती है जनसुनवाई, भक्तों की अर्जियों से गूंजता है दरबार
मोहम्मद अशफ़ाक/अतुल्य भारत चेतना
लखीमपुर खीरी,
एक्सीडेंटो को गंभीरता से लेते हुए समाजसेवी डा आई ए ख़ान और उनका समाजसेवी बेटा केन्द्रीय विद्यालय के कक्षा आठ के छात्र दानियाल ख़ान ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों पर रेडियम लगाया।
कोहरे के कारण सड़क और गाड़ियां न दिखाई देने की वजह से एक्सीडेंट बहुत हो रहे हैं ख़ास तौर से गन्ना भरी ट्रॉलियाँ ट्रैक्टर, ट्रक आदि ख़राब होने कि वजह से अक्सर सड़क पर खड़े रहते हैं जो की कोहरे की वजह से दिखाई नहीं देते हैं तथा एक्सीडेंट का कारण बनते हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए डा ख़ान और उनके पुत्र ने लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के फ़ायदे बताए तथा गाड़ियों में रेडियम की पट्टी भी लगाई।

