Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

जल संचयन अभियान 2025 के अंतर्गत ग्राम राजथरी में बोरी बंधान, वृक्षारोपण एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

अतुल्य भारत चेतना (ब्युरो चीफ: अखिल सुर्यवंशी)

छिंदवाड़ा। जल संचयन अभियान में ग्राम राजथरी में जल संरक्षण, पर्यावरण संवर्धन एवं जन-जागरूकता को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, जिला छिंदवाड़ा के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन एवं तामिया विकासखंड समन्वयक श्रीमती ललिता धुर्वे के मार्गदर्शन तथा परामर्शदाता श्रीमती स्वाति सूर्यवंशी के नेतृत्व में युग महक फाउंडेशन द्वारा संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम में बैठक आयोजित कर जल संचयन की कार्ययोजना तैयार की गई तथा उसके अनुरूप लगभग 80 बोरियों का बोरी बंधान किया गया। बोरी बंधान का मुख्य उद्देश्य वर्षा जल को रोककर भू-जल स्तर में वृद्धि करना, किसानों को खेतों की सिंचाई हेतु पर्याप्त जल उपलब्ध कराना तथा पशु-पक्षियों के लिए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना रहा।

इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कर ग्रामीणों को उनके संरक्षण एवं नियमित देखरेख का संकल्प दिलाया गया। वृक्षारोपण का उद्देश्य जल संरक्षण के साथ-साथ हरित आवरण बढ़ाना, मिट्टी कटाव को रोकना तथा स्वच्छ पर्यावरण का निर्माण करना रहा।

इस अवसर पर ग्रामवासियों को जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में ग्राम की विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य, महिला समूहों, बीएसडब्ल्यू की छात्राओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने श्रमदान कर अभियान को सफल बनाया।

साथ ही ग्रामवासियों को मतदाता सूची में नाम सुधार एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई, जिससे ग्रामीण अपने अधिकारों एवं योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकें।

यह आयोजन ग्राम स्तर पर जल संचयन, वृक्षारोपण और सामुदायिक सहभागिता का प्रेरक उदाहरण बनकर उभरा, जो सतत विकास और पर्यावरण संतुलन की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text