अतुल्य भारत चेतना संवाददाता खुमेश यादव
इसे भी पढ़ें (Read Also): ब्यौहारी में अवैध रेत कारोबार के खिलाफ ग्रामीणों का उग्र विरोध, प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
नारायणपुर, 12 दिसम्बर 2025//भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में चलाए जा रहे मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए निर्धारित तिथियों को एक सप्ताह और बढ़ाकर संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसमें गणना चरण (एन्यूमरेशन फॉर्म) भरने की अवधि 18 दिसम्बर, मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण तथा पुनर्व्यवस्थापन 18 दिसम्बर तक, कंट्रोल टेबल का अपडेशन और प्रारूप (ड्राफ्ट) सूची की तैयारी 19 से 22 दिसम्बर तक, प्रारूप (ड्राफ्ट) मतदाता सूची का प्रकाशन 23 दिसम्बर तक, दावे और आपत्तियाँ दर्ज करने की अवधि 23 दिसम्बर से 22 जनवरी 2026 तक, नोटिस चरण (नोटिस जारी करना, सुनवाई और सत्यापन एवं दावा आपत्तियों का निराकरण) की अवधि 23 दिसम्बर से 14 फरवरी 2026 तक, मतदाता सूचियों के हेल्थ मापदंडों की जाँच करना 17 फरवरी तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
संशोधित कार्यक्रम अनुसार जिले में 18 दिसम्बर तक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-84 नारायणपुर के कुल 270 मतदान केन्द्रो में बूथ लेबल अधिकारियों द्वारा गणना पत्र डिजिटाईजेशन किया जाएगा, जिन मतदाताओं द्वारा अभी तक गणना पत्रक नही भरा गया है, वे संबंधित मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से गणना पत्रक भरकर डिजिटाईजेशन करवा सकते है। सभी नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील किया जाता है कि 18 दिसम्बर तक मतदाताओं को गणना पत्रक भरने में सहयोग प्रदान करें।

