शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र के भूसा तिराहे के पास उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई, जब देर रात शरारती तत्वों ने दो दुकानों में आग लगा दी। देखते ही देखते आग इतनी भयावह हो गई कि दोनों दुकानें जलकर पूरी तरह राख हो गईं। दुकानों के भीतर रखा सारा सामान जल चुका है, जिससे दुकानदारों को हजारों रूपए का नुकसान हुआ है।
सुबह दुकान खोलने पहुंचे तब पता चली वारदात
इसे भी पढ़ें (Read Also): सीईओ धाकरे के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न प्रजाति के पौधारोपण किए गए
दुकानदार सुबह रोज की तरह अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तभी उन्हें आगजनी की जानकारी मिली। तुरंत पुलिस व फायर टीम को सूचना दी गई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दुकानदार ने बताया— सुबह पहुंचे तो दुकान धू-धू कर जल रही थी
दुकानदार कमलेश यादव ने बताया कि वह रोज की तरह बुधवार रात लगभग 11 बजे सब्जी की अपनी ठेला नुमा दुकान बंद करके घर चले गए थे। लेकिन गुरुवार सुबह करीब 8 बजे जब दुकान पहुंचे तो अंदर आग लगी हुई थी।
बगल में स्थित बेचू रजक की प्रेस (धोबी) की दुकान भी आग की चपेट में आकर जल चुकी थी।
स्थिति गंभीर, पुलिस जांच में जुटी
घटना शरारती तत्वों की करतूत मानी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश— क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
दुकानदारों की मांग— दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो

