पुलिस अधीक्षक से पिता की गुहार, बेटे के हत्यारो को गिरफ्तार करो, 55 दिन बाद भी बेटे के हत्यारे फरार
गोहद के खडेर मौज में हुई थी वारदात
इसे भी पढ़ें (Read Also): Mathura news; मथुरा रिफाइनरी में ऑन-साइट डिजास्टर ड्रिल का सफल आयोजन, टैंक अग्निकांड पर आधारित पूर्वाभ्यास
मालनपुर/ गोहद के खड़ेर मोजे में 15 अक्टूबर की रात को अज्ञात आरोपियों द्वारा ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे संदीप जाटव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी,मंगलवार को मृतक के पिता सहित ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे यहां संदीप के पिता ने पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव से गोहद थाना प्रभारी अभिषेक गौतम पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया एसपी ऑफिस पहुंचे मृतक के पिता दीवान सिंह जाटव ने बताया कि बेटे की हत्या सुशील जाटव शैलेंद्र जाटव, रूपराम तिवारी , के नाम पर संदेह जताया था लेकिन गोहद पुलिस द्वारा फिर भी एफ आई आर पांच अज्ञात लोगों के नाम पर दर्ज की गई, पीड़ित पिता ने कहा है कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ भी नहीं कर रही है हत्या के 55 दिन बाद भी इस मामले में गोहद पुलिस द्वारा जांच करने का आश्वासन दिया जा रहा है परिजनों ने पुलिस को बताया कि संदेही आरोपियों के साथ मृतक संदीप का विवाद चल रहा था प्रकरण के एक संदेही द्वारा 2021 में गांव के एक युवक को किडनैप किया गया था जिसमें संदेही ने संदीप को सह आरोपी बना दिया था इसके बाद से आरोपी संदीप से बैर रखने लगे थे ग्रामीणों ने एसपी से मृतक के परिवार को सुरक्षा शस्त्र लाइसेंस सहित मृतक की पत्नी को शासकीय नौकरी और सहायता राशि की मांग करते हुए ज्ञापन सोपा परिजनों का आरोप है कि गोहद थाना प्रभारी अभिषेक गौतम के द्वारा उक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार कर और पूछताछ कर इनसे पैसा लेकर छोड़ गया है इसमें थाना प्रभारी गोहद आरोपी गणों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है इसमें गिर्राज गुर्जर पुत्र प्रकाश जो की पूर्व में व्यापम घोटाले में आरोपी रहा है वक्त व्यक्ति अपने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अपनी जगह पर किसी अन्य व्यक्ति को बिठाकर मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में आरक्षक के पद पर भर्ती हुआ था जो कि एसटीएफ के द्वारा व्यापम की जांच उपरांत फर्जी पाया गया इस कारण पुलिस की सेवा समाप्त कर दी गई गिर्राज के द्वारा संदीप जाटव की हत्या की प्लानिंग करके हत्या में संलप्त आरोपी गणों एवं थाना प्रभारी अभिषेक गौतम थाना गोहद के घटना के पूर्व प्री प्लानिंग करके सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में बैठा लिया गया था उक्त व्यक्ति से पुलिस द्वारा पूछताछ नहीं की गई है जिम संचालक और थाना प्रभारी गोहद की मिली भगत से हत्या हुई है जिसमें थाना प्रभारी आरोपी गणों को गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं मृतक संदीप जाटव के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।

