कामां– जायंट्स ग्रुप ऑफ कामवन द्वारा आज दिनांक 10 दिसंबर 2025 को प्रजापत समाज की बगीची ब्रजेश्वर महादेव मंदिर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें करीब 80 (अस्सी) मरीजों ने चिकित्सा सेवा का लाभ प्राप्त किया। शिविर मे मरीज के स्वास्थ्य की जांच एवं उचित चिकित्सा सेवा निशुल्क प्रदान की गई। शिविर में डॉक्टर संजय शर्मा एवं डॉक्टर दीपक गर्ग ( दंत चिकित्सक) द्वारा सेवाएं प्रदान की गई एवं फार्मासिस्ट रामलाल द्वारा दवा वितरण कर एवं संतुष्टि पूर्वक समझाकर सहयोग प्रदान किया गया। इस समय सर्दी के मौसम के चलते हुए सर्दी जुकाम में बुखार बदन दर्द आदि के मरीजों की संख्या अधिक रूप से रही कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश जी की वंदना के साथ किया गया इस अवसर पर अपना घर सेवा समिति कामां के अध्यक्ष प्रमोद पुजारी जायंट्स ग्रुप के पूर्व फेडरेशन ऑफिसर उमाशंकर शर्मा अध्यक्ष खेमराज खंडेलवाल सुनील तमोलिया महेंद्र अरोड़ा राधा शरण पुजारी करतार जी हरि कुम्हेरिया मनोज गंगोरा वाले सुरेश सोनी गोविंद खंडेलवाल हर प्रसाद नाटाणी आदि अन्य सदस्य सहयोग में उपस्थित रहे विशेष रूपसे प्रजापत समाज से मुनेश जी एवं महेश जी का सहयोग प्राप्त हुआ।