Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

मांघी पूर्णिमा एवं आदिवासी विकास मेला की तैयारी के संबंध में उपमुख्यमंत्री अरुण साव से भाजपा पदाधिकारियों ने की मुलाकात…

मांघी पूर्णिमा एवं आदिवासी विकास मेला की तैयारी के संबंध में उपमुख्यमंत्री अरुण साव से भाजपा पदाधिकारियों ने की मुलाकात

मेला उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आने का दिया न्यौता

रतनपुर, ऐतिहासिक नगरी रतनपुर में सैकड़ों वर्षों से चली आ रही ऐतिहासिक मांघी पूर्णिमा मेला इसके साथ ही आदिवासी विकास मेला नजदीक है। इसे ध्यान में रखते हुए रतनपुर से प्रतिनिधि मंडल के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष लवकुश कश्यप के साथ रतनपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गा बबलू कश्यप, महामंत्री द्वय ज्वाला कौशिक एवं प्रशांत यादव ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव से उनके नया रायपुर स्थित निवास में सौजन्य मुलाकात किए और मांघी पूर्णिमा एवं आदिवासी विकास मेला हेतू राशि स्वीकृत करने मांग पत्र सौंपा। जिसमें माननीय मंत्री जी ने सहमति प्रदान किए।

इसके साथ ही उन्हें मेला उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आने का न्योता दिया गया जिसे उन्होंने स्वीकार किया।

इस मुलाकात के दौरान भाजपा नेताओं ने रतनपुर मां महामाया चौक से जोगीअमराई चौक तक के अति जर्जर रोड को सुधरवाने विषयक बात कही जिसे मंत्री महोदय ने महामाया चौक से जोगीअमराई चौक तक बी.टी. रोड निर्माण के लिए सहमति प्रदान करते हुए शीघ्र निर्माण कराने की बात कही।

बता दें कि बेलगहना पेंड्रा रोड स्थित नगर के इस रोड की हालत वर्षों से खस्ताहाल है इसी रोड के बायपास से नगर के जगत प्रसिद्ध महामाया मंदिर पहुंच मार्ग है। इसे अति शीघ्र सुधारने की आवश्यकता है।

संवाददाता – प्रमोद कश्यप

Author Photo

प्रमोद कश्यप

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text