Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

तहसील मुख्यालय पर डीएम व एसपी ने सुनी जनसमस्याएं; 43 शिकायती प्रार्थना-पत्रों में मौके पर चार का निस्तारण

शिकायतों का धरातलीय निस्तारण सुनिश्चित करें अधिकारी; तहसील मुख्यालय पर डीएम व एसपी ने सुनी जनसमस्याएं
43 शिकायती प्रार्थना-पत्रों में मौके पर चार का निस्तारण

अतुल्य भारत चेतना (मेहरबान अली कैरानवी)

कैराना। डीएम अरविन्द चौहान ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप त्वरित, निष्पक्ष व धरातलीय निस्तारण सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शनिवार को जिलाधिकारी अरविन्द चौहान व पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने तहसील के सभागार कक्ष में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याएं सुनी। डीएम ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को संबंधित अधिकारी गंभीरता से लें और शासन की मंशा के अनुरूप उनका निस्तारण समयबद्ध तरीके से त्वरित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायती पत्रों के निस्तारण में हीलाहवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि ऐसा पाया गया, तो कार्यवाही की जाएगी। एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग से संबंधित मामलों में तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित कुल 43 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मौके पर चार का निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर उनके यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए है। इस अवसर पर एसडीएम निधि भारद्वाज, सीओ हेमंत कुमार, तहसीलदार अर्जुन चौहान, आपूर्ति निरीक्षक कैराना मदनपाल सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैराना समयपाल अत्री, एडीओ पंचायत कैराना राहुल पंवार आदि मौजूद रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text