Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

जनपद बहराइच में 10 दिसम्बर से प्रारम्भ होगा खाद्यान्न का वितरण

जनपद में 10 दिसम्बर से प्रारम्भ होगा खाद्यान्न का वितरण

सूरज कुमार तिवारी 

संवाददाता बहराइच 

बहराइच 06 दिसम्बर दिन शनिवार। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त अन्त्योदय अन्न योजना तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को माह दिसम्बर 2025 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत नियमित वितरण का कार्य 10 से 28 दिसम्बर 2025 तक होगा। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों विकास खण्ड कैसरगंज, चित्तौरा, जरवल, तेजवापुर, नवाबगंज, पयागपुर, फखरपुर, बलहा, महसी, मिहींपुरवा, रिसिया एवं नगरीय क्षेत्रों नगर पालिका परिषद बहराइच्, नगर पंचायत जरवल एवं रिसिया की सम्पूर्ण उचित दर दुकानों पर एवं नगर पालिका परिषद् नानपारा की 02 उचित दर दुकानों (दिलशाद अहमद शॉप आईडी-10500117 एवं रक्षाराम-10500120) पर अन्त्योदय राशनकार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 कि.ग्रा. खाद्यान्न (16 कि.ग्रा. चावल, 14 कि.ग्रा. गेहू एवं 05 कि.ग्रा. मक्का उपलब्धतानुसार चावल के स्थान परं समायोजित होने तक) प्रथम आओ, प्रथम पाओ के आधार पर निःशुल्क वितरण किया जायेगा। 

 डीएसओ ने बताया कि इसके अतिरिक्त जिले के अन्य ग्रामीणएवं नगरीय क्षेत्रों में अन्त्योदय कार्डाे पर 35 कि.ग्रा. खाद्यान्न प्रति कार्ड (21 कि.ग्रा. चावल व 14 कि.ग्रा. गेहूं) एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारक को प्रति यूनिट 05 कि.ग्रा. खाद्यान्न (03 कि.ग्रा. चावल तथा 02 कि.ग्रा. गेहूँ) का वितरण निःशुल्क किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को त्रैमास अक्टूबर से दिसम्बर 2025 हेतु प्रति कार्ड 03 किग्रा. चीनी का वितरण रू. 18 प्रति किग्रा की दर से किया जायेगा। वितरण की अन्तिम तिथि 28 दिसम्बर 2025 को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।

                           :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

Author Photo

सूरज तिवारी

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text