अतुल्य भारत चेतना
अनिल पाण्डेय
शहडोल। सोहागपुर तहसील के संकुल कोटमा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बांध टोला में पदस्थ 54 वर्षीय शिक्षक एवं बीएलओ मनीराम नापित की मंगलवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें : स्वस्थ जीवन शैली हेतु जरूरी उपाय! पूरी जानकारी
मृतक के पुत्र आदित्य नापित ने बताया कि उनके पिता मंगलवार दोपहर पतेरिया गांव में घर-घर जाकर मतदाताओं से SIR प्रपत्र भरवा रहे थे। इसी दौरान किसी अधिकारी का फोन आया। फोन काटते ही पिताजी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्होंने तुरंत मुझे फोन किया। मैं वाहन लेकर मौके पर पहुंचा और उन्हें घर लाया, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए तत्काल शहडोल मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें : जीवन में असीम ऊंचाइयों को छूने का रास्ता
मनीराम नापित को पहले से शुगर और हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी थी। परिवार का कहना है कि इस बार SIR में प्रपत्रों की संख्या और रोजाना की ऑनलाइन रिपोर्टिंग का दबाव पहले से कहीं ज्यादा था, जिससे लगातार तनाव बना रहता था। मनीराम बूथ क्रमांक 212 के बीएलओ थे। इस बूथ पर कुल 676 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से उन्होंने 453 मतदाताओं (67.01%) के फॉर्म का डिजिटाइजेशन पूरा कर लिया था।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Bahraich news; स्थानीय पुलिस ने चोरी के सामान के साथ 2 को गिरफ्तार किया
परिजनों की सबसे बड़ी शिकायत यह है कि मौत के 15 घंटे बीत जाने के बाद भी न तो कोई शिक्षा अधिकारी, न बीडीओ और न ही तहसील या जिला प्रशासन का कोई जिम्मेदार व्यक्ति परिवार से मिलने या सांत्वना देने पहुंचा है। कलेक्टर शहडोल श्री केदार सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने संक्षिप्त बयान में कहा कि मामले की जानकारी ली जा रही है और नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी। शिक्षक संगठनों ने इसे चुनाव ड्यूटी के दौरान शिक्षकों पर अत्यधिक दबाव का मामला बताते हुए उच्चाधिकारियों से संवेदनशीलता बरतने और मृतक परिवार को तत्काल सहायता देने की मांग की है।

