अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना/शामली। कस्बे की टीचर्स कॉलोनी स्थित दानवीर कर्ण कॉन्वेंट स्कूल में चल रहे वार्षिक खेल सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को कक्षा द्वितीय से पंचम तक के बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में जोरदार प्रदर्शन किया।
इसे भी पढ़ें: अप्रैल-मई माह में किन सब्जियों की खेती ज्यादा लाभदायक है?
ग्रुप-बी (कक्षा 2 व 3)
- कक्षा-2 (बॉल कलेक्ट रेस): प्रथम – फरहान द्वितीय – अब्दुल समद तृतीय – सलमान
- कक्षा-3 (म्यूजिकल चेयर): प्रथम – आकृति द्वितीय – जैनब तृतीय – नाइला सदफ
ग्रुप-सी (कक्षा 4 व 5)
- कक्षा-4 (स्कीपिंग/रस्सा कूद): प्रथम – आफिया द्वितीय – तन्नु चौधरी तृतीय – इनाशा
- कक्षा-5 (कैरम): प्रथम – आरव पुनिया द्वितीय – रियान्श तृतीय – अजहद

इसे भी पढ़ें (Read Also): इन स्कूली वाहनों मे बैठे हुए नौनिहाल क्या सुरक्षित है?
विजेता एवं उपविजेता सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय चेयरमैन राजकुमार सेन ने मेडल, प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा सभी प्रतिभागियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इसे भी पढ़ें: लोन, फाइनेंस और शेयर ट्रेडिंग से जुड़ी पूरी जानकारी
कार्यक्रम में अमृत गोयल, शीशपाल सिंह, मनोज वर्मा, आदित्य राज, मनीष थालिया, घनश्याम सिंह, अवनीश सैनी, शांतनु राज, कमलेश गौड, संजना सैनी, अंकिता सैनी, सना रानी, पारुल शर्मा, गीता राज, अनीता भारती, दीपिका गुप्ता, जगदीश चौहान सहित समस्त स्टाफ सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। खेल सप्ताह का तीसरा दिन कल बुधवार को होगा जिसमें बड़े वर्ग के बच्चे विभिन्न खेलों में अपना दम-खम दिखाएंगे। पूरे विद्यालय परिसर में बच्चों के उत्साह और खेल भावना का माहौल बना हुआ है।

