अतुल्य भारत चेतना
सुरेश कुमार चौधरी
टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने आज पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय में पुलिसकर्मियों की समस्याओं की विशेष समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने बीमारी, दुर्घटना या अन्य कारणों से प्रभावित जवानों व उनके परिजनों से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर उनकी स्थिति व स्वास्थ्य की जानकारी ली।
इसे भी पढ़ें: लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस और शेयर ट्रेडिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
लंबित सिक लीव व अवकाश आवेदनों का तत्काल निराकरण
एसपी ने सभी थानों-चौकियों से आए लंबित सिक प्रकरणों व अवकाश आवेदनों की फाइलें मंगवाईं और मौके पर ही अधिकांश का त्वरित निराकरण कराया। जरूरतमंद पुलिसकर्मियों को तुरंत राहत मिली।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Bahraich news; नगर पंचायत प्रशासन ने क्षेत्र में चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान
इसे भी पढ़ें: सफल लोगों की 10 सबसे अच्छी आदतें!
अनुशासन पर सख्त निर्देश
पुलिसकर्मियों को नियमित परेड में उपस्थिति के कड़े निर्देश देते हुए एसपी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि “अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही या अनुपस्थिति पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई होगी।”
इसे भी पढ़ें: श्रावस्ती जिले में स्थित भगवान शिव का प्राचीन मंदिर विभूति नाथ (गुप्त काशी)
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह, रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। जवानों ने एसपी के इस संवेदनशील व त्वरित निर्णय की भूरि-भूरि प्रशंसा की और मनोबल में वृद्धि की बात कही।

