Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

क्षेत्र का बढ़ा मान आई आई टी में 169वी रैंक हासिल कर ग्रामीणांचल के प्रेरणा स्रोत बने सौरभ

अतुल्य भारत चेतना
सवांददाता

सुलतानपुर।आईआईटी जैसी बड़ी परीक्षा में बिना कोचिंग के 169 वी रैंक हासिल करना अपने आप में बड़ी बात है। जानकारी के लिए बतादें,कि सामान्य वर्ग के छात्रों के कटाफ मेरिट 11.22 रही जिसमें जनपद सुल्तानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र के केशवपुर धनजई निवासी पंच बहादुर सिंह के पुत्र सौरभ सिंहने 27.67अंक अर्जित कर पहले ही प्रयास में यह सफलता अर्जित किया।आईआईटी जैसी बड़ी परीक्षा में 169 में रैंक हासिल करना परिवार क्षेत्र के लिए गर्व का विषय सिद्ध हुआ है।जानकारी के लिए बताते चलें कि सौरभ सिंह की प्राथमिक शिक्षा धनजई के ही रामनरेश स्मारक जूनियर स्कूल व केवलपति स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज में हुई है।जिसकी खुशी परिवार जनों के साथ-साथ उक्त विद्यालय के समस्त स्टाफ व विद्यालय की संचालिका में भी देखी गई।

और विद्यालय की संचालिका मंजू सिंह के द्वारा विद्यालय में छात्र के माता-पिता को बुलाकर माला पहनाकर सम्मानित करते हुए मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।विद्यालय की संचालिका मंजू सिंह ने अपने छात्र पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरे छोटे से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे ने आज इतनी बड़ी सफलता हासिल की है,जो मेरे लिए अपार खुशी की बात है।और मैं इस खुशी को शब्दों के माध्यम से जाहिर नहीं कर पा रही हूं। वहीं अपने बच्चों के इस अपार सफलता का श्रेय देते हुए सौरभ के माता-पिता ने विद्यालय परिवार व गुर्जनों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हम जैसे किसान व्यक्तियों के लिए इतना बड़ा परिणाम आना किसी अजूबे से कम नहीं है,हमारे बच्चे के शिक्षा दिक्षा प्राथमिक स्तर पर जिस प्रकार से विद्यालय के द्वारा दी गई है,यह परिणाम उसी का नतीजा है,वही सौरभ ने इस बड़ी परीक्षा का श्रेय अपने माता पिता वा गुरजनों को देते हुए,कहां की व्यक्ति को मेहनत से कभी मुख नहीं मोड़ना चाहिए वह चाहे जिस भी परिवेश में रहे यदि उसमें काश कुछ कर गुजरने का हौसला और जज्बा है तो वह अपनी मेहनत से एक अच्छा परिणाम ला सकता है,जब मेरे जैसे ग्रामीणांचल में पढ़ने वाले व्यक्ति का इतना बढ़िया रिजल्ट आ सकता है,जितना कि हमने सोचा नहीं था तो यह कहीं ना कहीं मेरे माता-पिता के आशीर्वाद गुरुजनों की कृपा और मेरी मेहनत ही है।

subscribe aur YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text