अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना/शामली। शामली जिले के कैराना कोतवाली में कार्यरत साइबर सेल टीम ने एक युवक के बैंक खाते से ऑनलाइन ठगी के जरिए निकाली गई पूरी 25,000 रुपये की धनराशि मात्र दो दिन में वापस करा दी। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार हुई इस कार्रवाई से पीड़ित युवक को तुरंत राहत मिली, साथ ही साइबर अपराधों के खिलाफ पुलिस की सतर्कता का संदेश गया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): मौत का चौराहा बना मेडिकल कॉलेज मार्ग, तेज रफ्तार कार ने मचाया कहर, स्कूटी सवार युवती व एएसआई घायल
इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स
ठगी की घटना और शिकायत
कस्बे के मोहल्ला छड़ियान निवासी मोहम्मद असफ ने कैराना साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज कराई थी। उनके अनुसार, विगत शनिवार (08 नवंबर 2025) को एक अज्ञात ठग ने फर्जी तरीके से UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के माध्यम से उनके बैंक खाते से 25,000 रुपये निकाल लिए। ठग ने संभवतः फिशिंग, फर्जी लिंक या OTP चोरी जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया। शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र प्रताप सिंह ने कोतवाली साइबर सेल को तत्काल जांच और राशि वापसी के सख्त निर्देश दिए।
साइबर सेल की त्वरित एवं तकनीकी कार्रवाई
साइबर सेल टीम ने सोमवार (10 नवंबर 2025) को ट्रांजेक्शन ट्रेसिंग, बैंक समन्वय, साइबर फोरेंसिक और UPI फ्रॉड रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से मामले की गहन जांच की। टीम ने ठग के खाते को फ्रीज कराने, बैंक से रिवर्सल प्रक्रिया शुरू करने और संबंधित प्लेटफॉर्म (जैसे PhonePe, Google Pay आदि) से संपर्क कर शत-प्रतिशत राशि वापस कराई। यह कार्रवाई मात्र 48 घंटे में पूरी हुई, जो साइबर सेल की दक्षता का प्रमाण है।
पीड़ित का आभार
राशि वापस मिलने पर मोहम्मद असफ ने खुशी जताते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, अपराध निरीक्षक योगेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुण कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी अनिल कुमार, कांस्टेबल मानवेंद्र सिंह तथा पूरी साइबर सेल टीम का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “पुलिस की तत्परता से मेरा विश्वास और मजबूत हुआ है।”
एसपी का संदेश : साइबर जागरूकता जरूरी
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, “साइबर ठगी के मामलों में त्वरित कार्रवाई हमारी प्राथमिकता है। पीड़ितों को 100% राहत देना हमारा लक्ष्य है।” उन्होंने आमजन से अपील की :
इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर
- अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें।
- OTP किसी को न बताएं।
- संदिग्ध कॉल/मैसेज पर तुरंत साइबर हेल्प डेस्क (1930) या 112 पर सूचना दें।
साइबर सेल की बढ़ती सक्रियता
कैराना कोतवाली साइबर सेल ने हाल के महीनों में कई ठगी के मामलों में राशि वापसी और आरोपियों की गिरफ्तारी की है। यह सफलता उत्तर प्रदेश पुलिस के साइबर क्राइम कंट्रोल अभियान का हिस्सा है।

