अतुल्य भारत चेतना
रईस
रूपईडीहा/बहराइच। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा बाजार में श्री श्याम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शनिवार को श्याम भक्तों द्वारा भव्य श्याम शोभा निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ संतोषी माता मंदिर रूपईडीहा से हुआ, जो नेपालगंज स्थित श्याम मंदिर तक पहुंची। इस निशान यात्रा में सैकड़ों महिला-पुरुष एवं बच्चों ने भाग लिया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): बिजुआ सीएचसी में व्याप्त भ्रष्टाचार,मरीज ने लगाया ₹3000 मांगने और धमकी देने का आरोप
इसे भी पढ़ें : उनसे पूछो मंदिर क्या है ?
भक्तों ने हाथों में श्याम निशान लेकर “श्याम बाबा की जय, खाटू वाले की जय, लखदातार की जय” के जयघोषों से पूरे मार्ग को भक्तिमय बना दिया। डीजे की धुन पर श्रद्धालु झूमते, गाते हुए पड़ोसी देश नेपालगंज के श्याम खाटू मंदिर पहुंचे, जहां निशान अर्पित किया गया। पूरा वातावरण श्याम भक्ति से सराबोर रहा। सायंकाल रूपईडीहा बाजार के आजाद नगर स्थित श्री केदारेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भव्य श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार, मावा-मिश्री का केक, फूलों की होली, छप्पन भोग तथा भजनों की अमृत वर्षा आकर्षण का केंद्र रही। श्याम मंडल के भक्तों ने पूरी रात मधुर भजनों पर झूमकर नृत्य किया। मंदिर परिसर “श्याम प्यारे की जय, खाटू वाले की जय, लखदातार की जय” के जयकारों से गूंज उठा। अंत में भव्य आरती के पश्चात सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

