अतुल्य भारत चेतना
रईस
नानपारा/बहराइच। तहसील नानपारा व खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर धोबिया हार गांव निवासी प्रह्लाद पोरवाल की लगभग 32 वर्षीय पत्नी रामा देवी की गुरुवार लगभग 10 बजे सरयू नदी (गढ़ीघाट) के किनारे पैर फिसलने से गहरे पानी मे जाने पर डूबने मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मचा गया।मृतका को सात वर्षीय बालक व 12 वर्षीय बालिका है, जिनके सिर से माँ का साया उठ गया। वहीं फौती सूचना पर पंहुची चौकी बैबाही पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। राजस्व महकमा भी मौजूद है। चौकी प्रभारी उप नि0 राम सुधार यादव ने बताया कि महिला की डूबने से मौत हुई है, संवैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसे भी पढ़ें (Read Also): Jaipur News ; बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ड्यूटी पर जा रही शिक्षिका को कुचला, ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे किया जाम
