Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

Bahraich news; बाबू वासुदेव पी.जी. कालेज जैतापुर में आयोजित होगा वृहद रोजगार मेला

16 अक्टूबर को नवयुवकों को मिलेगा रोजगार

अतुल्य भारत चेतना
रईस

बहराइच। प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में बाबू वासुदेव पी.जी. कालेज जैतापुर, रूपईडीहा में 16 अक्टूबर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय नियोजको के साथ-साथ निजी क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित नियोजकों/कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर स्थानीय स्तर पर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : बाबा नीम करौली: कैंची धाम का बुलावा, प्रेरणादायक संदेश और चमत्कार
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकृत उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित अभ्यर्थी के साथ साथ अन्य अभ्यर्थी भी वृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। अभ्यर्थियों को अपने साथ बॉयोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रभाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनका एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 16 अक्टूबर 2025 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे बाबू वासुदेव पी.जी. कालेज जैतापुर, रूपईडीहा में उपस्थित होना होगा।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text