मंगल गायन और बधाइयों के बीच झूमे भक्त, प्रसादी का लिया आनंद
अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। वंशी अवतार हरिवंश चंद्र महाप्रभु की जन्मभूमि (हिताचार्य पीठ : श्रीजी मंदिर, बाद ग्राम) में शुक्रवार को वृषभानु दुलारी राधा रानी का छठी महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और भक्ति भाव से मनाया गया।

इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा
भक्ति पदों पर झूमे श्रद्धालु
महंत दम्पति शरण महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित छठी महोत्सव में दूर-दराज़ के प्रांतों से आए भक्तों ने आनंदपूर्वक सहभागिता की। इस दौरान खेलन मुखिया ने समाज गायन और बधाई पद गाए। विशेषकर जब “झूलत अँगना राधा प्यारी, छठी महोत्सव आनंद भारी…” पद गूंजा तो पूरा वातावरण भक्तिरस में सराबोर हो उठा।

भक्तों को लुटाई गई बधाइयाँ
महंत दम्पति शरण महाराज ने बताया कि महाप्रभुजी की जन्मभूमि पर हर वर्ष की भांति इस बार भी राधा रानी का जन्मोत्सव और छठी महोत्सव बड़े ही उल्लास के साथ संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर भक्तों को खूब बधाइयाँ और आशीर्वाद प्रदान किए गए।
इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स
प्रसादी और भक्ति का संगम
महोत्सव के दौरान दूर-दराज से आए सैकड़ों भक्तों ने छठी महोत्सव की प्रसादी ग्रहण की। भक्तों ने कहा कि राधा रानी के छठी महोत्सव का हिस्सा बनना उनके लिए अलौकिक और अविस्मरणीय अनुभव रहा।

इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर
बड़ी संख्या में भक्तों की सहभागिता
इस मौके पर छिंगा भगत, मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह तरकर, अशोक वैद्य, राकेश, मोहित, भिक्की, दीनबंधु दीक्षित सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। भक्तों ने भक्ति गीतों और मंगल पदों के माध्यम से राधा रानी के छठी महोत्सव को अविस्मरणीय बना दिया।

