अतुल्य भारत चेतना
डॉ. मीरा पराड़कर
छिंदवाड़ा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अपनी परंपरा के अनुसार नारी उत्थान समिति ने शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्र निर्माण और समाज निर्माण करने वाले देश में समाज का निर्माण करने वाली एम कड़ी गुरु जनों का समिति सदस्यों के साथ जाकर शासकीय विवेकानंद एकीकृत माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा एवं शिक्षकों पूर्व प्राचार्य K. Lशर्मा जी, प्राचार्य मंजू चौधरी , पिंकी डेहरिया माया ठाकरे, सुषमा डेहरिया, अर्चना राज, फूल माला और श्रीफल से सम्मान किया

इसे भी पढ़ें (Read Also): शमा फाउंडेशन ने शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु कराई प्रतियोगिता
समिति अध्यक्ष सोनम अहिरवार एवं सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए भारत को विकसित देश बनाने के लिए शिक्षा के माध्यम से सभी क्षेत्रों में देश के नौ निहालों को शिक्षित करके पहुंचने का काम करने वाले गुरुजनों के विषय में बच्चों को भी प्रेरित प्रसंग बताकर शिक्षक दिवस की महत्व बताया नारी उत्थान समिति के सोनम अहिरवार, रितु बोपचे और पहुंचकर शिक्षकों को सत्कार किया एवं उनसे आशीष प्राप्त किया, समिति हर वर्ष एक नई शाला में जाकर इस कार्यक्रम को संपन्न करके गुरुजनों का आशीर्वाद लेती है।
इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा
सोनम अहिरवार अध्यक्ष नारी उत्थान समिति

