राष्ट्र व्यापी कार्यक्रम की सफलता हेतु बीईओ को सौंपा ज्ञापन
अतुल्य भारत चेतना
रईस
बाबागंज। खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज राधेश्याम वर्मा ने मंगलवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान के संकल्प पत्र का विमोचन किया एवं कार्यक्रम में सहयोग हेतु ज्ञापन भी सौंपा गया।
इसे भी पढ़ें : बाबा नीम करौली: कैंची धाम का बुलावा, प्रेरणादायक संदेश और चमत्कार
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत एक सितम्बर को बिकास खंड के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेज में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसको लेकर महासंघ ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द वर्मा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने बीईओं राधेश्याम वर्मा व पुलिस चौकी बाबागंज दीपक सिंह से कार्यालय पर मुलाकात की। हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान संकल्प पत्र का राधेश्याम वर्मा व दीपक सिंह द्वारा विमोचन किया और उनके द्वारा संगठन के पदाधिकारियों को इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए बधाई एवं प्रशंसा की गई।

इसे भी पढ़ें (Read Also): नगर पंचायत की मनमानी : मिठाई व्यापारियों के ऊपर 5 गुना टैक्स का विरोध
इसे भी पढ़ें : भारत में नॉन एल्कोहल सॉफ्ट ड्रिंक्स का बाजार विश्लेषण और व्यवसाय के अवसर
उम्मीद जताई गई इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यालयों के विद्यार्थियों और बच्चों में नई ऊर्जा का संचार होगा। राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी का बोध होगा। ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द वर्मा ने बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम अखिल भारतीय स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें देशभर के पांच लाख से अधिक विद्यालय शामिल होंगे। इस दौरान शिक्षक और विद्यार्थी संकल्प लेंगे कि वे अपने विद्यालय स्वच्छ अनुशासित हरित प्रेरणास्पद बनाए रखेंगे विद्यालय सम्पदा का संरक्षण करेंगे भेदभाव रहित शैक्षिक वातावरण बनाएंगे।
इसे भी पढ़ें : स्किल को बेहतर बनाने वाले रोजगार परक कोर्स और आय की संभावनाएं
जिला सयुंक्त मंत्री सजल मिश्र ने कहा नवाबगंज में सभी परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कार्यक्रम का लक्ष्य रखा गया है। लगभग तीन सौ विद्यालय में कार्यक्रम होगा।मौके पर धर्मेंद्र श्रीवास्तव, अनीश चौधरी, वैभव सिंह, जीतेन्द्र शर्मा, बृजभूषण वर्मा, नवनीत प्रेमी, दिनेश पटेल, सुनील पटेल, प्रदीप सिंह, सुशील मौर्य, सुमित शुक्ला, विनोद गिरि आदि उपस्थिति रहे।

