दस दिनों तक धर्माराधना में लीन रहेगा सकल दिगंबर जैन समाज
अतुल्य भारत चेतना
डॉ. मीरा पराड़कर
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश की धर्मनगरी छिंदवाड़ा सहित सम्पूर्ण विश्व का दिगंबर जैन समाज आगामी 28 अगस्त, भादों सुदी पंचमी से आत्मशुद्धि एवं धर्माराधना के अनादि, नित्य एवं शाश्वत महापर्व दशलक्षण महापर्व की मंगल आराधना प्रारंभ करेगा। इसके आयोजन की रूपरेखा का निर्धारण स्वाध्याय भवन में आयोजित बैठक में किया गया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): नायब तहसीलदार ने बकायेदार की बस को किया कुर्क
इसे भी पढ़ें : कम बजट में आने वाले Samsung के Smart Phones, जानिए कीमत और फीचर्स
प्रथम दिवस होगा ‘उत्तम क्षमा धर्म’ का शुभारंभ
फेडरेशन सचिव दीपक राज जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि महापर्व का शुभारंभ उत्तम क्षमा धर्म से होगा।
- प्रातः 6:50 बजे अहिंसा स्थली, गोल गंज स्थित आदिनाथ दिगंबर जिनालय में जिनबिंब प्रक्षालन किया जाएगा।
- सुबह 7:10 बजे श्री जिनेंद्र पूजन एवं दशलक्षण पूजन संपन्न होगा।
इसे भी पढ़ें : स्किल को बेहतर बनाने वाले रोजगार परक कोर्स और आय की संभावनाएं
प्रवचन एवं शिक्षण सत्र
- 8:30 बजे वीतराग भवन में पूज्य गुरुदेव श्री कानजी स्वामी के सीडी प्रवचन होंगे।
- इसके बाद युवा विद्वान पं. आर्जव गोधा (जयपुर) एवं पं. अश्विन भाई (मुंबई) के प्रवचनों का लाभ भक्तगण प्राप्त करेंगे।
- 10:30 बजे नई आबादी गांधी गंज स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जिनालय में प्रवचन होंगे।
- दोपहर 3:30 बजे स्वाध्याय भवन, गोल गंज में पं. आर्जव गोधा की विशेष शिक्षण कक्षा आयोजित होगी।
इसे भी पढ़ें : भारत में नॉन एल्कोहल सॉफ्ट ड्रिंक्स का बाजार विश्लेषण और व्यवसाय के अवसर
रात्रिकालीन कार्यक्रम
- 7:15 बजे श्री आदिनाथ जिनालय, गोल गंज में जिनेंद्र भक्ति होगी।
- 8:30 बजे वीतराग भवन में पं. आर्जव गोधा (जयपुर) का प्रथम प्रवचन तथा
- 9:00 बजे पं. अश्विन भाई (मुंबई) का द्वितीय प्रवचन होगा।
इसके पश्चात वीतराग विज्ञान पाठशाला द्वारा विविध साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
दस दिवसीय महोत्सव एवं समापन
यह श्रृंखला नियमित रूप से 6 सितंबर (भादों सुदी चतुर्दशी) तक चलेगी। इसके उपरांत 7 सितंबर को क्षमावाणी महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें समस्त समाज के लोग सम्मिलित होकर धर्मलाभ ग्रहण करेंगे।
इसे भी पढ़ें : पतंजलि की डिजिटल कृषि पर रिसर्च: किसानों के लिए फायदेमंद, उत्पादन में इजाफा
मंडल एवं फेडरेशन का आह्वान
मुमुक्षु मंडल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन की ओर से समाजजनों से अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होकर धर्मलाभ लेने का आह्वान किया गया है। इस अवसर पर शांतिकुमार पाटनी (अध्यक्ष), अशोक वैभव (मंत्री), दीपक राज जैन (फेडरेशन सचिव), प्रमोद पाटनी, महेंद्र बाबू, रमेश पांडे, विमल जैन, प्रमोद जैन, प्रकाश अहिंसा, ऋषभ शास्त्री, अजय कौशल, सचिन जैन, वर्षा पाटनी, आर्या जैन सहित समस्त जिनशासन सेवक सक्रिय रूप से तैयारियों में जुटे हुए हैं।

