Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

बंपर लकी ड्रॉ फंक्शन में उमड़ा जनसैलाब, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

अतुल्य भारत चेतना
अखिल सुर्यवंशी

छिंदवाड़ा। शहर के प्रतिष्ठित व्यावसायिक प्रतिष्ठान मुना लाल चुन्नरलाल एवं संस के तत्वावधान में रविवार को पूजा शिवी लॉन में भव्य बंपर लकी ड्रॉ फंक्शन का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में शहर भर से व्यापारी, ग्राहकगण एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक विधि-विधान के साथ हुआ। सर्वप्रथम पूजा-अर्चना एवं मंगलाचरण के उपरांत अतिथियों एवं आयोजकों ने भगवान का आशीर्वाद लेकर लकी ड्रॉ प्रक्रिया का शुभारंभ किया। इसके तहत चयनित विजेताओं को आकर्षक एवं उपयोगी पुरस्कार भेंट किए गए।

इसे भी पढ़ें : कम बजट में आने वाले Samsung के Smart Phones, जानिए कीमत और फीचर्स

मंच पर आयोजित संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया। पूरे वातावरण में उल्लास और उमंग की छटा व्याप्त रही तथा उपस्थित जनसमूह देर रात तक कार्यक्रम का आनंद उठाता रहा।

इसे भी पढ़ें : स्किल को बेहतर बनाने वाले रोजगार परक कोर्स और आय की संभावनाएं

इस अवसर पर प्रख्यात समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित व्यापारी दरेंश चंद्रवंशी को समाज एवं व्यापार जगत में उनके विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया गया। जैसे ही उनका नाम मंच से घोषित हुआ, सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सम्मान ग्रहण करते हुए श्री चंद्रवंशी ने आयोजकों एवं उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त किया तथा समाजहित में निरंतर कार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

इसे भी पढ़ें : पतंजलि की डिजिटल कृषि पर रिसर्च: किसानों के लिए फायदेमंद, उत्पादन में इजाफा

समारोह में शहर के अनेक गणमान्यजन, वरिष्ठ व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे। अंत में आयोजकों ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल व्यापार जगत को प्रोत्साहन देते हैं, बल्कि समाज में आपसी सौहार्द और सहयोग की भावना को भी प्रगाढ़ बनाते हैं।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text