Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

Rupaidiha news; नकली हरा पत्ता वाशिंग पाउडर के मामले में चार व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज

अतुल्य भारत चेतना
रईस

रुपईडीहा/ बहराइच। पिछले शुक्रवार को रुपया के केवलपुर मोड पर चौधरी किराना स्टोर पर दो बोरी नकली हरा पत्ता वाशिंग पाउडर बरामद हुआ था। जिस पर पुलिस छानबीन कर रही थी। छानबीन के आधार पर आज उक्त व्यापारी सहित तीन अन्य के खिलाफ रुपईडीहा थाना पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार शुक्रवार को रुपईडीहा की हरा पत्ता वाशिंग पाउडर के अधिकृत प्रतिनिधि रितेश गुप्ता के द्वारा रूपईडीहा थाने में एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया था की केवलपुर मोड़ के पास एक किराने की दुकान पर नकली हरा पत्ता वाशिंग पाउडर बेचा जा रहा है जिस पर रूपईडीहा पुलिस ने छापा मारकर दो बोरा हरा पत्ता वाशिंग पाउडर बरामद किया था। इस संबंध में रूपईडीहा थाने के उपनिरीक्षक एवं कस्बा इंचार्ज विजय कुमार से बात करने पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त पकड़े हुए वाशिंग पाउडर को जांच के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आ जाने के बाद उसी हिसाब से कार्यवाही की जाएगी अभी चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर के आगे की जांच की जा रही है। रूपईडीहा पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट 1957 एवं ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।जिन लोगों पर मुकदमा पंजीकृत हुआ उनका विवरण इस प्रकार है। बाबा दिन चौधरी मालिक चौधरी किराना स्टोर रूपईडीहा, अजय मिश्रा घड़ी सेल्स मेन, अशोक कुमार कशौधन, सुनील के नाम से मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text