अतुल्य भारत चेतना
तरुन कुमार
पीलीभीत। नगर के व्यस्ततम चावला चौराहे पर मोबाइल की दुकान से हुई लाखों रुपए की चोरी पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश ने गम्भीर रोष व्यक्त किया है। जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी के प्रतिष्ठान पर एक आपात बैठक को बुलाया गया जिसमें युवा व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने कहा कि जनपद में गत कुछ दिनों में चोरी डकैती की कई घटनाएं हो गईं और किस का भी ठीक से खुलासा नहीं हो सका जिससे अपराधियों के हौंसले बढ़ गए हैं और रोज ये घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी ने कहा कि अब व्यापारियों का सब्र जवाब दे रहा है एक तरफ पूरनपुर की डकैती की घटना अभी तक पुलिस खोल नहीं पाई है मझोला चोरी भी नहीं खोली और पीलीभीत में पहले नकब लगाकर दो घटनाएं हुईं और आज इतनी व्यस्त जगह पर चोरी होने से व्यापारियों का विश्वास पुलिस से हिल गया है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं का पुलिस 48 घण्टे में खुलासा करे अन्यथा व्यापारियों को लामबन्द होकर आंदोलन करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Vidisha news; नटेरन में बारिश के मौसम में भी नहीं मिल रहा पेयजल, ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
युवा जिलाध्यक्ष शैली शर्मा और लघु उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष नन्द किशोर कश्यप ने इन चोरियों की कड़े शब्दों में निंदा की और पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाए। बैठक में मझोला नगर अध्यक्ष अजय गोयल, लघु उद्योग रेहड़ी पटरी जिलाध्यक्ष नन्द किशोर कश्यप मझोला महामंत्री सलीम इदरीसी, युवा जिलाध्यक्ष शैली शर्मा, पीलीभीत युवा नगर अध्यक्ष आशीष लोधी, नगर महामंत्री निखिल राजपूत,शुभम सक्सेना, दीपक रस्तोगी, सुनील वर्मा,फराज़ शाह खान समेत कई व्यापारी सम्मिलित थे।
subscribe our YouTube channel

