Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

वरिष्ठ व्यापारी वीर प्रकाश गुप्ता, कार्य सेवक के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर

अतुल्य भारत चेतना
रईस

नानपारा/ बहराइच- वरिष्ठ व्यापारी वीर प्रकाश गुप्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रकाश गुप्ता के पिता आर्य समाज नानपारा के स्तंभ , पूर्व प्रधान,प्रखर प्रवक्ता सामाजिक चिंतन के धनी, जनसंकाल से भाजपा समर्पित कार्यकर्ता ,कसौधन समाज के लिए कार्य करने वाले नानपारा की शान एवं राम मंदिर के लिए जेल जाने वाले कृपा राम आर्य 86 वर्सीय का आज देहवासन हो गया वे अब हमारे बीच नहीं रहे मंगलवार की रात स्टेशन रोड अपने आवास पर उन्होंने आखिरी सांस ली ।आर्य जी के निधन पर नानपारा में शोक की लहर दौड़ गई हर कोई उनके घर पहुंचने लगा उनका अंतिम संस्कार शिवाले बाग के बैकुंठ धाम में रीति रिवाज के अनुसार किया गया इस मौके पर के पर,,,

मालूम हो कि स्वर्गीय कृपाराम आर्य संस्कृत, हिंदी, इंग्लिश एवं उर्दू के विशेष जानकार थे अपने पीछे चार पुत्र एवं दो पत्रियों से संपन्न परिवार अपने पीछे छोड़ गए बड़े पुत्र प्रकाशवीर गुप्ता व्यापारी नेता है, सत्य प्रकाश गुप्ता अमर उजाला के पत्रकार हैं,आनंद प्रकाश गुप्ता कपड़ा व्यापारी है ,विनय प्रकाश गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल महामंत्री हैं।
स्वर्गीय कृपाराम आर्य का जीवन परिचय जनसंघ कालीन कार्यकर्ता लंबे समय तक जिम्मेदार पदों पर रहे , विश्व हिंदू परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष रहे, प्रभु श्री राम की स्थापना के लिए लड़ने वाले कार्य सेवक जिन्होंने कार्य सेवा के लिए एक महीने जेल की सलाखों में काटे 2021 में उन्हें भारतीय जनता पार्टी की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया, शिक्षा के क्षेत्र में भी उन्होंने सराहनीय कार्य किया आर्य कन्या विद्यालय के प्रबंधक रहे हैं। आर्य समाज कोनई दिशा दी और लंबे समय तक उसके प्रधान रहे।उनके अंतिम संस्कार में सांसद अक्षयबर लाल गोंड,विधायक राम निवास वर्मा,एसडीएम अजीत परेश,प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश राय,नगरपालिका अध्यक्ष अब्दुल वहीद,पूर्व अध्यक्ष अब्दुल मोहीद, प्रमुख बलहा प्रतिनिधि कृपाराम वर्मा,प्रमुख शिवपुर प्रतिनिधि सुधीर यज्ञ सैनी, वरिष्ठ पत्रकार संजय मिश्रा ,अमित पांडेय, जितेंद्र दीक्षित अंशुमान ,सचिन मिश्रा, अकलू श्रीवास्तव, मौलाना जफर कमाल, डा,अफजल, डा.चंद्रभान,कमल शेखर गुप्ता, रितेश गुप्ता ,राकेश श्रीवास्तव सहित सैकड़ो व्यापारी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी तथा अधिवक्ता मौजूद रहे।

Subscribe our YouTube channel


Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text