Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

बीआईएस वर्ग के आयुष्मान कार्ड बनाने का शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण


शिवपुरी जिला प्रदेश के पहले 7 जिलों में शामिल

अतुल्य भारत चेतना
नीरज गुप्ता

शिवपुरी। भवन संनिर्माण कर्मकार मण्डल (बीआईएस) में पंजीकृत श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड शत प्रतिशत बनाकर शिवपुरी जिला प्रदेश के पहले 7 जिला में शामिल हो गया है। इससे जहां मजदूर वर्ग को लाभ प्राप्त होने की संभावना है, वहीं कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में इस कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले की सराहना की जा रही है।  
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि शिवपुरी जिले में हर वर्ग के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य अभियान के तौर पर किया जा रहा है। भवन निर्माण कार्य में लगे मजदूर अर्थात बीआईएस तथा 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य शासन की ओर से प्राथमिकता में जोड दिया गया। इस लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के जिला एवं खंडस्तरीय अधिकारी के साथ कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी एवं सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन ने मोर्चा संभालकर प्रत्येक विकासखंड में मैदानी अमले की बैठक लेकर समझाईश दी तथा लापरवाह कर्मचारियों को दण्डित करने की कार्यवाही की। इससे बीआईएस वर्ग के आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य 9 लाख 71 हजार 793 के विरूद्ध 9 लाख 77 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है।
डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग बीआईएस वर्ग के आयुष्मान कार्ड का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर प्रदेश के पहले 7 जिलों में शामिल हो गया है। अब विभाग का लक्ष्य 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का रहेगा।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text