Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

दाऊजी महाराज की रासस्थली में लगाया शिविर

हित आरोग्य शिविर में चिकित्सकों ने दी निःशुल्क सेवाएं

अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर

मथुरा। मानव सेवा परमो धर्म का उद्देश्य लेकर ब्रजवासियों की सेवा में निरंतर ब्रज चौरासी कोस के विभिन्न स्थानों पर राधावल्लभजी मंदिर के सेवायत सुकृत लाल गोस्वामी महाराज के सानिध्य में चलाए जा रहे हित आरोग्य शिविर में लोग काफी बढ-चढ़कर भाग ले रहे हैं। ब्रज चौरासी कोस अंतर्गत शेरगढ़ क्षेत्र में दाऊजी महाराज की रासस्थली (ऐंचा दाऊजी) महाराज मंदिर प्रांगण में हित आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में डॉ. सूर्या अग्रवाल (एमबीबीएस, एमडी, पीजीडीसीसी) एवं डॉ. आशीष गोयल (एमबीबीएस, पीजीसीसीडी) दोनों ही विशेषज्ञों ने समर्पण भाव से ब्रजवासियों की निशुल्क जांच की व जरूरतमंदों को दवाईयां वितरण कीं। राधावल्लजी मंदिर के सेवायत सुकृत लाल गोस्वामी महाराज ने बताया कि हित आरोग्य शिविर के माध्यम से हम सभी मिल-जुलकर अच्छे चिकित्सकों के साथ ब्रजवासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ब्रज क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर समयानुसार स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं देते रहते हैं।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text