Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

जेबीडी कॉलेज में मनाया गया संविधान दिवस

अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल

कटघोरा/कोरबा। जेबीडी कॉलेज में मनाया गया संविधान दिवस, इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्यारे लाल आदिले की निर्देशन में छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा संविधान दिवस मनाते डॉ भीमराव अंबेडकर जी के स्मृति चिन्ह के समक्ष उन्हें याद किया गया तथा उनके द्वारा बताया गए रास्ते व उद्देश्य को सभी छात्र-छात्राओं के समक्ष जानकारी दी गई।रासेयो प्रोग्राम आफिसर के दिवाकर ने बताया कि संविधान हमारे लिए कितना उपयोगी है। हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाज वादी पंथनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय विचार अभिव्यक्ति विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता दिलाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर संविधान सभा में 26 नवंबर 1949 को संविधान को अंगीकृत किया गया नोडल अधिकारी आर जी यादव द्वारा भी संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओं को दिया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो चंद्रकली आनंद, ताहिरा बेगम, निधि जायसवाल, लता कंवर, दुर्गेश महिपाल,सुनील जायसवाल के साथ स्वयं सेवक भारती कौशिक, संजू यादव, कलमवती, सुनीता, रीना, निकिता देवांगन, लक्ष्मी कंवर, संत कुमार, आर्यन, होमनारायण, संजय सिंह, आकाश साहू, निखिलेश, जितेंद्र, अंकुश चंद्रा, सतेंद्र कुमार, अनुपमा, कुसुमलता, वर्षा आदि उपस्थित रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text