Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

आसानी से तरमीम होने के विकल्प सुझाये, अपर कलेक्टर खेतों में पहुँचकर तरमीम उठाने के लिए नक्शा देखकर बताएं

अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे

बालाघाट। मप्र शासन के निर्देशानुसार 15 नवम्बर से राजस्व महाभियान-3.0 प्रारम्भ हो चुका है। बुधवार को अभियान की वस्तुस्थिति का आंकलन करने के लिए अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे ने फील्ड की ओर रुख किया। इस दौरान उन्होंने पटवारियों से तरमीम करने के तरीके और अन्य तरह की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पटवारियों के साथ अपने अनुभव साझा किए। जब नक्शे की बात आई तो फील्ड का नक्शा निकालकर कब्जाधारी किसान है।

उसके नक्शे में देख कर तरमीम उठाने के बारे में बताया गया। इस दौरान उन्होंने खसरा नम्बर 306,190,33,12/1/1, 12/1/2 और 12/8/1 के बटांकन की स्थिति देखी। उन्होंने खातेदारों में शाहनवाज खान, नियाज, जाकिर खान शमीम, शिवलाल, बसन्ती,हिरवन्ति,श्यामलाल,संपत और लता के कब्जे वाली स्थिति देखी। इस दौरान भू-अभिलेख अधीक्षक स्मिता देशमुख उपस्थित रहीं।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text