Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

खिचड़ी भोज का आयोजन कर दिया समरसता का संदेश

अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी

बहराइच। मकर संक्रांति पर ब्लाक प्रमुख नवाबगंज द्वारा खिचड़ी सहभोज का आयोजन कराया गया। जिसमें ग्राम प्रधान, बीडीसी, सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए।
मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख के बाबा परमहंस कुटी स्थित कार्यालय में खिचड़ी सहभोज का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि आनंद गौड़ ने किया। श्री गौड़ ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आम जनता तक सरकारी योजनाएं पहुंचाने के लिए शासन प्रशासन कटिबंध है। नगर पंचायत अध्यक्ष रूपईडीहा डाक्टर उमाशंकर वैश्य ने कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ आम लोगों को स्वास्थ्य, चिकित्सा जैसे सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। ब्लॉक प्रमुख जेपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खिचड़ी भोज आपसी सद्भाव को प्रकट करता है। सहभोज के आयोजन से एक दूसरे के बीच संबंध प्रगाढ़ होते हैं। ऐसे आयोजन समय-समय पर किए जाने चाहिए। परंपरागत चला आ रहा कि सह भोज समाज में एकजुट रहने का संदेश देता है।

राजेश्वरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक शिवपूजन सिंह ने आम लोगों से अपील की कि क्षेत्र के अछूते विकास कार्य के लिए उनको सूचित करें। जिससे विकास कार्य कराया जा सके। भोज समारोह में बाबा दीन वर्मा, रामकुमार शर्मा, दिनेश त्रिपाठी, सोरहिया प्रधान फौजदार वर्मा, पत्रकार रावेंद्र शर्मा, संतोष कुमार मिश्रा, रुद्र प्रताप मिश्र,अशोक कुमार पाठक, नईम ,भुवनभास्कर वर्मा सहित कई पत्रकारों को ब्लॉक प्रमुख ने सम्मानित किया।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text