आँगनबाड़ी केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण में शिथिलता पर डीएम का कड़ा रूख
अतुल्य भारत चेतना
सूरज कुमार तिवारी
इसे भी पढ़ें (Read Also): एसबीआई द्वारा अन्नदाता महोत्सव करारिया चौराहे पर संपन्न हुआ
बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पोषण/कन्वर्जेन्स समिति की समीक्षा बैठक के दौरान आँगनबाड़ी केन्द्रों हेतु पूर्व में धनराशि आवंटन के बावजूद रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, रंगाई पुताई एवं सामान्य मरम्मत मद, वाह्य विद्युत संयोजन तथा पानी की टंकी स्थापित कर वाटर सप्लाई का कार्य पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी कड़ी नाराज़गी जताते हुए अग्रिम आदेशों तक अधि.अभि. जल निगम, सम्बन्धित क्षेत्रों के अधि.अभि. विद्युत एवं सम्बन्धित ग्राम पंचायतो के पंचायत सचिव का वेतन बाधित करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही सभी सम्बन्धित अधिकारियों को सचेत किया है कि यथा शीघ्र कार्यों को पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

