अतुल्य भारत चेतना
रईस
बहराइच। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अल्प संख्यक सभा डॉ अनवारूल रहमान ख़ान ने जिले के संभ्रांत नागरिकों से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इसके लिए कहा कि युवा वर्ग को समझाएं कि किसी भी पोस्ट को बिना पढ़े और सोचे-समझे बिना फारवर्ड न करें। लोगों से जनपद की गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखने की अपील की गई। जिले के नागरिकों से आह्वान किया कि कहीं इंटरनेट मीडिया पर ऐसी कोई पोस्ट या टीका टिप्पणी न करें जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े। सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं और जनपद में वर्षो से चली आ रही भाईचारा व यहां की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल को कायम रखें। यदि कोई समस्या है या कोई बात है तो उसे शांतिपूर्ण तरीके से जिला प्रशासन के समक्ष रखें।
इसे भी पढ़ें (Read Also): मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मनाया 23वां स्थापना दिवस, प्रांत संयोजक शेर अली खान ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल

