अतुल्य भारत चेतना
समंदर सिह राजपूत
राजगढ़/धार। नवदुर्गा मित्र मण्डल, वार्ड क्रमांक 3 संजय कॉलोनी सुदामानगर में भक्ति के रंग में डांडिया रास करते हुए राजगढ़ नगर में अपना अलग ही रुप दिखा रहे। जैसे-जैसे नवरात्री के दिन बीतते जा रहे हैं, वैसे-वैसे भक्तों द्वारा माँ की भक्ति में बढ़ चढ़ कर भाग लिया जा रहा है। जिसमें नगर के वार्ड, क्रमांक 3 संजय कॉलोनी,सुदामा नगर , राजगढ़ में भक्तों द्वारा माँ की भक्ति व साधना की जा रही है, वहीं छोटी छोटी कन्याओं द्वारा डांडिया खेलकर भक्तिमय हुए भक्त जिससे भक्तों द्वारा माँ की भक्ति व साधना मैं बढ़ चढ़ कर भाग लिया जा रहा है। इसी कड़ी में नवदुर्गा मित्र मण्डल धाम के साथ रात्री को माँ की आरती कर प्रसादी वितरण किया गया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): होली पर खूब उड़ा रंग-गुलाल, छाया उल्लास

