Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन में सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू हुए सम्मानित

अतुल्य भारत चेतना
डॉ. मीरा पराड़कर

छिंदवाड़ा/माउंट आबू। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 26 से 30 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया गया। दिनाँक 3 से 5अक्टूबर को ग्लोबल समिट का भी आयोजन सम्पन्न हुआ । यह कार्यक्रम राजस्थान के माउंट आबू में सम्पन्न हुआ । जिसमें विश्व के प्रतिष्ठित पत्रकारों और प्रमुख सेवाभावी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू , केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. मुरुगन , माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्व विधालय के पूर्व कुलपति डॉ. संजय द्विवेदी ,ऑस्ट्रेलिया ब्रह्मकुमारी के निदेशक चार्ली हॉग, रामकृष्ण मिशन नई दिल्ली के सचिव स्वामी सर्वलोकानन्द , कर्नाटक मुफ्त विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो शरणाप्प ,के आलावा अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री ने उपस्थित दर्ज की । भव्य आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्री योग वेदांत सेवा समिति के मीडिया प्रभारी भगवानदीन साहू को सम्मानित किया ।

यह सम्मान इस आयोजन के संयोजक एवं कार्यकारी सचिव डॉ. बी. के. मृत्युंजय , बी. के. नन्दनी दीदी , बी. के. सविता दीदी , बी. के. मोहनी दीदी , बी. के. नीरज भाई ने दिया । कार्यक्रम का मुख्य विषय “स्वस्थ और सुखी समाज के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण – -मीडिया की भूमिका ” रहा । श्री साहू को पूज्य संत श्री आशाराम जी बापू द्वारा प्रेरित मातृ-पितृ पूजन दिवस जिसमें देशभर में 67 करोड़ माता – पिता पूजे गए एवं विश्वव्यापी तुलसी पूजन अभियान में छिंदवाड़ा की इन खबरों को ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों के अखबारों ने भी प्रकाशित किया। इसके अलावा कई राष्ट्रव्यापी सेवाएं ; जिसमें लाखों लोग लाभान्वित हुए, इस एवज में प्रदान किया । कार्यक्रम में म.प्र. प्रेस क्लब , हरियाणा , पंजाब , दिल्ली, हिमाचल , राजस्थान , गुजरात एवं अन्य राज्यों के प्रेस क्लबों के अध्यक्षयों के बीच विशेष वार्ता हुई जिसमें समस्त प्राणियों के कल्याण का विषय भी रहा साथ ही सनातन संस्कृति के रक्षक संतों पर हो रहे अत्याचार को रोकने पर भी सहमति बनी । सम्मेलन में राज्य स्तर पर भोपाल ट्रेन से जाते समय सभी मीडिया कर्मियों को भोपाल नगर पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने शुभकामनाएं देने रेलवे स्टेशन पर आए । अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन में श्री साहू ने उपस्थित होकर पूज्य बापूजी के दैवीय सेवाकार्यों को पूरे विश्व पटल पर रखा इस ऐतिहासिक पल पर साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , महिला उत्थान आश्रम की संचालिका साध्वी नीलू बहन , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , के आलावा कई धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने बधाई दी।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text